पैरेंटिंग

अगर आपका बच्चा भी हर वक्त रहता है चिड़चिड़ा तो फॉलो करें ये टिप्स

Megha Sharma  |  Dec 17, 2020
अगर आपका बच्चा भी हर वक्त रहता है चिड़चिड़ा तो फॉलो करें ये टिप्स

अगर आपका बच्चा हर वक्त चिड़चिड़ा (Irritability) रहता है या फिर छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा (Angry Child) हो जाता है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। दरअसल, आपके बच्चे के हर समय गुस्सा (Irritable Child) रहने के कारण उसकी वेल-बींग प्रभावित होती है और फिर ये उनके नेचर में शामिल हो जाता है। इस वजह से अगर आप अपने बच्चे के हर वक्त गुस्सा रहने की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगी।

इन तरीकों से बच्चे के गुस्से को करें हैंडल- Tips to Handle Child Irritability and Anger in Hindi

बच्चे पर वापस ना चिल्लाएं

यदि आपके बच्चे को गुस्सा (Anger Management) आ रहा है और वो चिल्ला रहा है तो कभी उस पर वापस से ना चिल्लाएं। जानकारों की मानें तो आप गुस्से को गुस्से से नहीं काट सकते हैं, इस वजह से खुद को शांत रखें ताकि आपका बच्चा इमोशनल ब्रेकआउट को हैंडल कर सके।

https://hindi.popxo.com/article/things-every-girl-wants-to-say-to-her-mom-in-hindi

लोजिकली समझाएं

अपने बच्चे (Children) को आराम से समझाएं कि गुस्सा स्वास्थ्य के लिए कितना बुरा है और चिड़चिड़ा होने से आपको जीवन में कुछ भी हासिल नहीं होगा। उन्हें हर तरह से ये बताएं कि गुस्से से उनके शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक जीवन पर कैसे बुरा असर होता है। इस तरह से आपके बच्चे कुछ वक्त में अपनी समस्या को समझेंगे और खुद ही इसपर काम करना भी शुरू करेंगे। 

https://hindi.popxo.com/article/teenagers-parents-and-family-relationships-tips-in-hindi

परेशानी की जड़ तक जाएं

हो सकता है कि आपके बच्चे को कोई बात परेशान कर रही हो, जिस वजह से वह छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो रहा हो। अपने बच्चे की गुस्से की समस्या को दूर करने से पहले, जरूरी है कि आप उसकी उस समस्या तक पहुंचे और उसका समाधान निकालें। साथ ही ये भी जरूरी है कि आप समझें कि आपका बच्चा क्या चाहता है। हो सकता है कि उसे आपकी अटेंशन चाहिए हो? या फिर हो सकता है कि वो अपनी क्लास में या वैसे कुछ अचीव नहीं कर पा रहे हों और इस वजह से परेशान हों। बच्चे की परेशानी की जड़ तक जाना बहुत ही जरूरी है।

https://hindi.popxo.com/article/advantages-of-garbh-sanskar-in-hindi

बच्चे के लिए बनें रोल मॉडल

अपने बच्चे की मदद करने का सबसे अच्छा तरीका है उनके लिए एक उदाहरण बनकर। बच्चे हमेशा अपने माता-पिता का व्यवहार देखते हैं और फिर वैसा ही करने की कोशिश करते हैं। वो हर संबंधित स्थिति में अपने माता-पिता की नकल करते हैं और वैसा ही करने की कोशिश करते हैं। उदाहरण के लिए- जब आप गुस्सा हों तो दूसरों पर ना चिल्लाएं और इसका समाधान निकालने के लिए दूसरे तरीके तलाशें। अपने बच्चों को दिखाएं कि आप अपना गुस्सा कैसे मैनेज करते हैं। अर्थात अपने बच्चे के लिए रोल मॉडल बनें। 

https://hindi.popxo.com/article/single-parenting-tips-for-mom-in-hindi

मदद लें

अगर इन सारी कोशिशों के बाद भी आपके बच्चे का गुस्सा कम नहीं होता है तो आपको प्रोफेशनल मदद लेनी चाहिए। क्योंकि उनके गुस्से के कारण उनके रिश्ते खराब हो सकते हैं। ऐसे में प्रोफेशनल काउंसलर की मदद से आप उनके टैंपर संबंधी परेशानियों को कम कर सकते हैं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From पैरेंटिंग