Diet

वजन घटाने के लिए सरसों के साग को अपनी डाइट में करें एड, इसके हैं कई कमाल के फायदे

Megha Sharma  |  Nov 20, 2020
वजन घटाने के लिए सरसों के साग को अपनी डाइट में करें एड, इसके हैं कई कमाल के फायदे

मकई दी रोटी ते सरसों दा साग पंजाब में ये बहुत ही मशहूर और शायद आपने भी कभी न कभी ये बात तो सुनी ही होगी। सर्दियों में सरसों का साग (Mustard Greens) खाने का अपना अलग ही मजा आता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही हेल्दी भी होता है। अगर आप ये नहीं जानते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि साग को अपनी डाइट में शामिल करने से आपकी सेहत पर कितना सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

सरसों के साग के फायदे- Mustard Green Benefits for Health in Hindi

अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट

सरसो के साग में काफी अधिक मात्रा में विटामिन के, विटामिन ए और विटामिन सी होता है। साथ ही ये मैंगनीज, फोलेट और विटामिन ई का भी बेहतरीन स्त्रोत है। इस वजह से ये हरी सब्जी अस्थमा, दिल की बीमारी के लिए बहुत ही अच्छी है। 

https://hindi.popxo.com/article/home-remedies-for-bad-breath-in-hindi

डिटॉक्सिफिकेशन में करे मदद

सरसों के साग में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और सल्फर बॉडी को डिटॉक्सिफाई करने में मदद करती है और कार्डियो हेल्थ को बनाए रखती है। साथ ही इसके सेवन से कई तरह की बीमारियां दूर रहती हैं। अगर आप इसे अपनी डाइट में शामिल कर लेते हैं तो आप खुद ही खुद को डिटॉक्सिफाई कर सकते हैं।

स्वस्थ दिल

साग कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है और ये फॉलेट का बहुत ही अच्छा स्त्रोत है, जिसकी मदद से होमोसिस्टीन का बिल्डअप नहीं होता है। साथ ही दिल भी स्वस्थ रहता है।

https://hindi.popxo.com/article/what-is-scalp-scrubbing-and-what-are-its-benefits-in-hindi

एंटी इंफ्लामेटरी

साग में विटामिन के और ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं, जो एंटी इंफ्लेमेटरी एजेंट होते हैं और कैंसर के खतरे को कम करते हैं।

डाइटरी फाइबर्स

साग, डाइटरी फाइबर का सेवन करने का एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। ये शरीर में गुड कॉलाजन को बढ़ाता है और मेटाबॉलिज्म को मैनेज करता है। साथ ही पेट को भी ठीक रखता है। 

https://hindi.popxo.com/article/malai-fresh-cream-surprising-benefits-for-health-in-hindi

हड्डियों को रखें मजबूत

ये कैल्शियम और पोटेशियम का बहुत ही अच्छा स्त्रोत है और इस वजह से हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है। 

वजन घटाए

सब्जियों में काफी अधिक मात्रा में डाइटरी फाइबर होता है, जो मेटाबॉलिज्म को बनाए रखता है और बॉडी वेट को सस्टेन करता है। तो इस वजह से तो आपको साग को अपनी डाइट में शामिल कर ही लेना चाहिए। 

https://hindi.popxo.com/article/how-to-clean-private-parts-in-hindi

मेंटल हेल्थ को करे इंप्रूव

उम्र के साथ मेंटल हेल्थ भी प्रभावित होती है। रिपोर्ट के मुताबिक कहा जाता है कि हरी सब्जियों को रोज खाने से मेंटल हेल्थ 50 प्रतिशत तक बेहतर होती है।

अस्थमा पेशेंट के लिए है अच्छा

सरसों के साग में मौजूद विटामिन सी में इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टी होती हैं, जो अस्थमा के मरीजों में मौजूद हिस्टामिन नाम के तत्व को तोड़ देता है। इसके अलावा साग में मौजूद मैग्नीशियम से लंग्स रिलैक्स होती हैं।

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From Diet