लाइफस्टाइल

सोफा खरीदने की है तैयारी तो इन 6 बातों का रखें ख्याल

Garima Anurag  |  Jun 28, 2023
SOFA

फर्नीचर मार्केट में जाएं या किसी शो रूम में, मार्केट में सोफे के इतने सारे खूबसूरत डिजाइन मिलते हैं कि ये तय कर पाना मुश्किल हो जाता है कि क्या लिया जाए। लेकिन कई बार आपने देखा होगा कि खूब खर्च करने के बाद भी कोई सोफा घर के अंदर उतना आकर्षक नहीं दिख रहा है। हालांकि, सोफा खरीदने के पहले अगर कुछ बातों का विशेष ध्यान दिया जाए तो अपने लिविंग रूम या हॉल के लिए एक परफेक्ट सोफा चुनना आसान हो जाएगा। आमतौर पर ये महंगे भी होते हैं और इन्हें तुरंत-तुरंत बदलना भी आसान नहीं होता है, तो एक ही बार में सही सोफा चुनने के लिए इन बातों को नोट कर लें-

1. रूम के स्पेस के हिसाब से चुनें सोफा

सोफा खरीदते वक्त ये न सोचें कि कौन सा सोफा सबसे अच्छा लग रहा है। अपने लिविंग रूम या हॉल जहां भी आपको सोफा रखना है, वहां का स्पेस अपने ध्यान में रखें। इसी के हिसाब से सोफा का डिजाइन चुनें। ये भी ध्यान में रखें कि इस जगह दूसरे फर्नीचर क्या हैं, यहां की लाइटिंग कैसी है और किस तरह का डेकोर है। 

2. कंफर्ट लेवल का रखें ध्यान 

ज्यादातर सोफे पॉलीयूरीथेन फोम से बनाए जाते हैं और इनकी डेंसिटी ये तय करती है कि ये कितना लंबा चलेंगे और आरामदायक होंगे। मार्केट में मिलने वाले सोफे में लगे फोम की डेंसिटी यानि घनत्व 28 से 52 तक होती है, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार 32 से 45 तक के बीच का सोफा अच्छा होता है।

साभार- इंस्टाग्राम

3. देखकर चुने सोफे का साइज और शेप

रेक्टैंगल और एल शेप के सोफे के अलावा आजकल ओवल औऱ मून शेप के सोफे भी लोगों को पसंद आ रहे हैं। जो भी डिजाइन पसंद करें वो ये देखकर ही करें कि आपके पास कितनी जगह है। 

4. रंग तय करते हुए रखें ध्यान

यदि आप एक बड़े आकार का सोफा चाहते हैं, तो आप सॉलिड रंग चुन सकते हैं। इसके लिए आप ब्राइट रंग जैसे नीला या पीला या गंभीर रंग जैसे बेज, ग्रे या क्रीम चुन सकते हैं। अगर आप कम स्पेस घेरने वाला सोफा पसंद कर रहे हैं तो पैटर्न वाला सोफा आप ट्राई करें।

साभार- इंस्टाग्राम

5. फैब्रिक हो सिंपल 

सोफा का फैब्रिक चुनते हुए इस बात का ध्यान रखें कि फैब्रिक बहुत डेलिकेट या बहुत अधिक थ्रेड वर्क वाला न हो। ये जल्दी खराब होने लगते हैं। फर्नीचर के लिए माइक्रोफाइबर और कैनवास दो सबसे टिकाऊ कपड़े होते हैं। कॉटन और लिनन में भी बहुत मजबूत रेशे होते हैं। हालांकि सोफे के लिए कॉटन और लिनन की बुनाई बहुत कसी हुई होनी चाहिए क्योंकि इससे गंदगी, धूल आदि के घुसने की संभावना कम होती है।

6. सोफे की डिजाइन में दे बेस पर ध्यान

सोफे की डिजाइन में इस बात पर गौर करें की फर्नीचर का बेस कैसा है। वो सीधे फ्लोर को टच कर रहा है या उसमें ऐसे पैर लगाएं गए हैं कि उसके नीचे फ्लोर क्लियर रहे। ऐसे फर्नीचर जिसके नीचे फ्री स्पेस रहता है तो साफ सफाई में आसानी होती है। इससे रूम में स्पेस भी दिखता है। 

Read More From लाइफस्टाइल