लाइफस्टाइल
Vastu Tips : अपने सपनों का घर खरीदने या बनवाने जा रहे हैं तो इन बातों का खासतौर पर रखें ध्यान
हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो। हर कोई चाहता है कि उसका अपना घर हो, जिसमें वह अपने परिवार के साथ खुशी से रह सके। ऐसे में अगर आप भी घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इन वास्तु नियमों का ध्यान जरूर रखें।
अगर घर में वास्तु दोष हो तो परिवार के सदस्य एक पल भी शांति से नहीं रह पाते। वास्तु दोष के कारण घर में हमेशा अशांति का माहौल बना रहता है। तो आइए वास्तु एक्सपर्ट चिराग बेजान दारूवाला से जानते हैं कि घर में सुख-समृद्धि के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
घर खरीदते या बनवाते समय इन बातों का रखें ध्यान | Things to Keep in Mind Before Buying A House Vastu Tips in Hindi
- वास्तु में दक्षिण दिशा को यमराज का स्थान माना गया है। दक्षिण मुखी घर का दरवाजा नकारात्मक प्रभाव वाला माना जाता है, जिससे वित्तीय समस्याओं सहित कई प्रकार की समस्याएं पैदा होती हैं।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे पर खिड़की लगाना बेहतर होता है। मुख्य दरवाजे पर खिड़की लगाने से घर का माहौल अच्छा रहता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है।
- वास्तु के अनुसार घर में टूट-फूट नहीं होनी चाहिए। इससे परिवार को आर्थिक नुकसान और स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है।
- घर का मुख्य द्वार पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की मूर्ति रखनी चाहिए।
- घर में बाथरूम और किचन कभी भी एक-दूसरे के करीब नहीं बनाना चाहिए। यदि हां, तो उपयोग में न होने पर बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद रखें।
नए घर में कौन सी दिशा पर क्या होनी चाहिए?
किसी भी घर में, लिविंग रूम घर का सबसे सक्रिय क्षेत्र होता है और मेहमानों के प्रवेश करते ही उन पर पहला प्रभाव पड़ता है। लिविंग रूम अव्यवस्था मुक्त होना चाहिए। आपके नए घर का सामने का कमरा या लिविंग रूम पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए। साथ ही उस कमरे में फर्नीचर पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर में वास्तु दोष नहीं रहेगा।
सरल वास्तु के अनुसार रसोईघर घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में बनाना चाहिए। रसोई बनाते समय घर की उत्तर, उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम दिशा से बचें। रसोई के उपकरण भी दक्षिण-पूर्व दिशा में होने चाहिए।
अच्छे स्वास्थ्य और समृद्ध रिश्ते के लिए शयनकक्ष दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए। उत्तर-पूर्व दिशा स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनती है, जबकि दक्षिण-पूर्व की ओर मुख वाला शयनकक्ष दंपत्तियों के बीच झगड़े और झगड़े का कारण बन सकता है। इसके अलावा, बिस्तर को कमरे के दक्षिण-पश्चिम कोने में रखा जाना चाहिए, जिसका सिर पश्चिम की ओर हो।
अगर घर के सामने गंदा नाला हो तो क्या करें?
अगर घर के सामने गंदा नाला हो तो घर में नकारात्मकता रहती है। यह निगेटिविटी आपके लिए दुर्भाग्यपूर्ण हो सकती है। घर खरीदने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि घर के सामने या आसपास गंदा नाला न हों। अगर आपके घर के पास खुला हुआ गंदा नाला बह रहा है तो उसे प्रशासन की मदद से ढक दें।
घर के बाहर जमा न हो कीचड़
ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला के अनुसार जिस घर के सामने गंदा पानी जमा होता है, उस घर के सदस्यों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। घर के मुख्य दरवाजे के सामने कभी भी पानी या कीचड़ जमा नहीं होना चाहिए, ऐसा करने से घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है। वास्तु के अनुसार इन चीजों को घर से बाहर रखने से घर के सदस्यों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है और धन की हानि भी होती है। इसलिए ऐसी वस्तुओं को घर के सामने से दूर रखें।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag