मम्मी पापा घर नहीं और हमें किसी का डर नहीं ! जी हां, हम बात कर रहे हैं आपकी और ऐसी सभी लड़कियों की, जो तब खूब मस्ती करती है, जब पैरेंट्स घर पर न हों। ऐसे समय में तो आजादी का मजा दुोुगुना हो जाता है। जिस पल वो घर से जाते हैं, आप अपने करतब दिखाना शुरू कर देतीं हैं। घर में हो जाती है पार्टी और दोस्तों के साथ जमकर होती है मस्ती! कुछ याद आया? हम आपके उन्हीं 13 अटपटे कामों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें अपने मम्मी पापा की गैर-मौजूदगी में आप ज़रूर करती होंगी।
1. दोस्तों को कॉल करना और फिर मस्ती और पार्टी
भले ही पैरेंट्स कुछ घंटों के लिए गए हों…लेकिन पार्टी का इससे अच्छा टाइम और कोई हो ही नहीं सकता।
2. बहुत ऊंची आवाज़ में म्यूजिक सुनना
इसके साथ ये भी होता है कि जब पार्टी होती है तो पड़ोसियों की शिकायत को अनसुना भी किया जाता है। अभी पैरेंट्स तो हैं नहीं, फिर कोई शिकायत कर के क्या बिगाड़ लेगा? जब आएंगे तब की तब देखेंगे। 🙂
3. अपने बॉयफ्रेंड को घर पर बुलाना
अपने बॉयफ्रेंड को घर बुलाने का इससे बेहतर मौका और कब मिलेगा?? 😉
4. मॉम के महंगे कपड़े और गहने पहनना
मॉम के वो सब कपड़े और गहने ट्राय जरूर किये जाते हैं जिन्हें आपकी मॉम आपको छूने भी नहीं देतीं।
5. डैड के स्टॉक से चोरी करना
अपने डैड के स्टॉक में रखे एल्कोहॉल को मिलाकर डिफ़रेंट कॉकटेल्स बनाने की कोशिश करना और इसमें बुरी तरह फेल हो जाना।
6. पूरी रात जागकर हॉरर फिल्में देखना
पॉपकॉर्न और वो सबकुछ उटपटांग खाना, जो मम्मी आसानी से नहीं खाने देतीं!!
7. डैड के कपड़ों में छुट्टे पैसे ढूंढना
डैड के कपड़ों में जब आप खुले पैसे तलाश करती हैं तो कुछ ऐसी चीजें भी आपके हाथ लग जाती हैं, जिनकी आपने कभी उम्मीद नहीं की होगी, जैसे- सिगार, सिगरेट, कंडोम ! शायद आप ने कभी ऐसा सोचा ही नहीं था कि डैड भी ये सब करते हैं, चलो एक बार हम भी ट्राय करें।
8. मॉम की चीज़ें चेक करना
ओह! आपके हाथ लग सकता है उनके स्कूल का रिपोर्ट कार्ड ! लेकिन ये क्या? वो मैथ्स में फेल हुईं थीं? और वो भी दो बार !
9. सोफे पर खूब कूदना
सोफा हो या बेड.. सब पर कूदना, धमा-चौकड़ी मचाना और डाइनिंग टेबल पर खड़े होकर डांस करना। एक बार पैरेंट्स आ गये तो फिर ये सब कहां करने को मिलेगा?
10. आधी रात को घर से बाहर निकलना
रात को बाहर निकलकर घूमने और सारे दोस्तों को घूमाने का मजा क्या होता है, यह कोई इसे किये बिना कैसे जान सकता हैi!!
11. घर से बाहर जाते वक्त AC ऑन रखना
…ताकि लौटने पर घर बिलकुल ठंडा मिले। बाकी पावर सप्लाई की चिंता तो मम्मी पापा करें, हम क्यों?
12. मॉम का बॉक्स पलटना
…और एक बिना नाम वाला लव लैटर हाथ लगना- यह उन्हें किसने दिया होगा?
13. दूध गरम करते वक्त माइक्रोवेव में शॉर्ट सर्किट हो जाए तो??
ऐसे में जान बिलकुल निकल ही जाती है, हाय, अब क्या करूं? माइक्रोवेव तो गया !
इन्हें भी देखें –