Family

हर बेटी कहना चाहती है अपनी “माँ” से ये 20 बातें!

POPxo Hindi  |  Jun 4, 2019
हर बेटी कहना चाहती है अपनी “माँ” से ये 20 बातें!

“माँ” – ये सुनते ही हमारे चेहरे पर स्माइल और दिल में खुशी का एहसास आता है! और क्यों ना हो?! जिसने हमें पैदा किया, बचपन से लेकर अब तक हमारा व हमारी हर ज़रूरत का ख्याल रखा, वो “स्पेशल” नहीं होगा तो कौन होगा?! माँ अपने बच्चों से कभी कुछ नहीं चाहती है, लेकिन कुछ बातें अगर आप उन्हें कहेंगी तो उनकी ख़ुशी सातवें आसमान पर होगी! और हर बेटी अपनी माँ से बातें कहना चाहती है, तो क्यों ना इस Mother’s Day पर ही ये बातें कह कर, इस दिन को और ख़ास बनाया जाए!

मैं आपके जैसी बनना चाहती हूँ! – I Want To Be Like You

आप coolest mom हैं! – You Are The Coolest Mom In The World

आप मुझे मुझ से बेहतर जानती हैं। – You Know Me Better

यूं ही नहीं खास होता मां-बेटी का रिश्ता – Mother Daughter Relationship

थैंक यू “माँ” – Thank You Mom

माँ होने का काम “thankless job” होता है! वो बिना expectations के आपके और फैमिली के लिए endless काम करती है और कभी उनको एक थैंक्स भी नहीं मिलता है। इसलिए उन्हें “थैंक यू” कहें….क्योंकि आप उन्हें जितना थैंक्स कहेंगी उतना कम है!

आप मेरी लाइफ की “हीरो” हैं! – You Are My Hero

आपकी हिम्मत, बिना थके सब कुछ मैनेज करने के determination, आपके प्यार, आपकी ग्रेस व elegance, आपके अचीवमेंट्स, आपके संस्कर जो आपने हमें सिखाये……मैं आपकी हर चीज़ को admire करती हूँ! आप मेरी लाइफ की “रियल हीरो” हैं!!

मुझे हमेशा आपकी ज़रूरत रहेगी। – I Will Always Need You

मेरी हर कामयाबी, हर गलती, हर ख़ुशी, हर गम, हर situation में आपने मेरा साथ दिया है। माँ…आपका साथ आज और फ्यूचर में भी उतना ही ज़रूरी रहेगा जितना बचपन में था। क्योंकि लाइफ instruction manual के साथ नहीं आती है, लेकिन आपका साथ मुझे हमेशा गाइड करता है! 🙂

मैं आपके जैसी बनना चाहती हूँ! – I Want To Be Like You

जब आप मेरी लाइफ की हीरो हैं , तो मेरी “रोल मॉडल” भी हुई ना! और मैं बिल्कुल आपके जैसी बनना चाहती हूँ। ये इतना आसान नहीं है, लेकिन अगर में 25% भी आपकी तरह बन गई, तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी! 🙂

“मुझे माफ़ कर देना” माँ! – Please Forgive Me

इतने सालों में मैंने आपको कितनी ही बार तंग किया, hurt किया, आपकी बात नहीं मानी, आपको embarrass किया…..लेकिन फिर भी आपने हमेशा मुझे प्यार किया और मेरा साथ दिया। उन सब बातों के लिए मैं आपसे माफ़ी मांगती हूँ…..i am sorry mom!!

मैं आपके लिए क्या कर सकती हूँ? – What Can I Do For You

आप हमेशा मेरे साथ रही और आपने जो मेरे लिए किया है, वो endless है। लेकिन मैं आपको ये बताना चाहती हूँ कि मैं हमेशा आपके साथ हूँ और आपके लिए जितना कर सकती हूँ करूंगी।

आप दुनिया की बेस्ट listener हैं! – You Are The Best Listener

आपने हमेशा मेरी छोटी-बड़ी शिकायतों, प्रॉब्लम्स, यहां तक की फालतू बातों को भी पूरे patience के साथ सुना और मेरे साथ बैठकर हर परेशानी को हल करने में मदद की। मुझे हमेशा अपने दिल की पूरी बात कहने का मौका दिया…. इसलिए मुझे हमेशा यकीन होता है कि कोई मेरी बात सुने या ना सुने, आप ज़रूर सुनेगी!

आपके गले लगने से ही सब कुछ ठीक हो जाता है! – I Like To Hug You

मेरी सारी प्रॉब्लम्स, परेशानी, थकान……आपको hug करते ही, सब कुछ गायब हो जाता है। आपका hug एक ऐसा कम्फ़र्टेबल स्पेस है, जहां मैं अपने आप को loved और protected महसूस करती हूँ, हमेशा। ये दुनिया की बेस्ट जगह है!!

आप coolest mom हैं! – You Are The Coolest Mom In The World

मुझे जो shows या मूवीज पसंद हैं, आपने खुले दिमाग से उन्हें एक दोस्त की तरह मेरे साथ enjoy किया। मुझे हाउस पार्टी और sleepovers की इज़ाज़त दी। मेरे फ्रेंड्स आपकी वजह से हमारे घर पार्टी करना पसंद करते हैं…..आप सिर्फ मेरी ही नहीं, मेरे दोस्तों की नज़रों में भी “cool mom” है! मेरी खातिर, वक़्त के साथ आपने अपने आप को ढाला! You are coolest mom ever 😮

ग्रैंड पेरेंट्स के साथ रहने के फायदे

आप मुझे मुझ से बेहतर जानती हैं। – You Know Me Better

मैं कुछ कहना चाहती हूँ या मैं परेशान हूँ! फिर मेरा दिन बुरा रहा किसी से झगड़ा किया……ये सब आपको पहले ही पता चल जाता है। मुझे कुछ कहने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती है। फ़ोन पर मेरी आवाज़ सुनकर ही आपको पता चल जाता है कि मैं बीमार हूँ, खुश हूँ, दुःखी हूँ या मुझे किसी चीज़ की ज़रूरत है।

आपने मुझे “प्रिंसेस” की तरह रखा।

आप किसी तकलीफ से गुज़र रही हो, लेकिन आपने कभी कोई परेशानी मुझ तक नहीं पहुंचने दी; यहां तक की मुझे कभी पता भी नहीं चलने दिया। कोई भी हालात हो, मेरे हर पल को आपने हमेशा खुशियों से ही भरा और मुझे यहीं एहसास कराया कि मैं आपकी राजकुमारी हूँ!

आपने मुझे मेरी ज़िन्दगी अपनी मर्ज़ी से जीने की आज़ादी दी! 

चाहे बात career चुनने की हो या मेरा passion follow करने की या फिर अपना जीवनसाथी चुनने की….आपने मुझपे विश्वास करके, मुझे अपने ढंग से जीने की पूरी आज़ादी दी। अगर लोगों ने मेरे decision का विरोध किया, तब भी आपने मेरा साथ दिया।

मेरी हर बात पर आपने गर्व किया! 

मेरे पहले शब्द से लेकर पहले कदम चलने पर, मेरे एवरेज स्कूल रिपोर्ट कार्ड से लेकर मेरी पहली बेस्वाद बनाई हुई डिश तक…..आपने मेरी हर बात पर गर्व महसूस किया और मेरी proud माँ बनी!

आपने मुझे ज़िन्दगी जीने का सलीका सिखाया

स्कूल में कोई सवाल समझ ना आने पर आपने मुझे कभी ना हार मानने और कोशिश करते रहने की सीख दी, सच्चे प्यार की अहमियत समझाई, मुझे बताया कि शादी में लड़ाई होना हेल्थी है, परिवार को साथ लेकर चलना सिखाया, सही गलत का फर्क समझाया…..इन छोटी-छोटी बातों से आपने मुझे सही ज़िन्दगी जीने का तरीका सिखाया। आप एक चलता-फिरता स्कूल है माँ!

मेरे कॉन्फिडेंस की वजह आप हैं! – You Are The Reason Behind My Confidence

चाहे कितनी भी मुश्किलें आए या मैं कुछ गलती करूं, मुझे पूरा यकीन होता है कि आप हमेशा मेरा साथ देंगी। आपसे बात करके मुझे courage और कॉन्फिडेंस मिलता है। आप मेरी inner स्ट्रेंथ हैं और मुझे ये पता है कि अगर आपका साथ है, तो मैं कुछ भी कर सकती हूँ। मेरा वजूद ही आपसे है माँ!

आपने हमेशा मुझे अपनी priority बनाया। – I’m Your First Priority

आप कितनी भी busy हो, थकी हो या बीमार हो – अपनी परवाह किये बिना, आपने मुझे और मेरी ज़रूरतों को खुद से ज़्यादा अहमियत दी। मेरी फालतू बातों को सुनने के लिए भी आपने अपने ज़रूरी काम छोड़ कर मुझे टाइम दिया, चाहे मैंने आपके साथ कैसा भी बर्ताव किया हो।

आप “सुपर मॉम” हैं! – My Super Mom

सुबह जल्दी उठकर सबके लिए सारा काम करना और देर रात सबकी जरूरतों का ध्यान रखना.. मैंने आपके मुंह से कभी भी “थकान” शब्द नहीं सुना। आप सभी काम मुस्कुराते हुए ऐसे करती हैं, जैसे आपके पास कोई जादुई पावर हो। आप मेरी सुपर mom हैं! (जो स्पाइडर मैन, बैटमैन, सुपरमैन से भी ज़्यादा ग्रेट है!) 🙂

आप मेरी “मिस यूनिवर्स” हैं! – You Are My Miss Universe

मेरा और मेरी ज़रूरतों का ख्याल रखने के चक्कर में आपको ध्यान देने का समय ही नहीं मिला और आप कभी-कभी इस बात को लेकर conscious हो जाती हैं। लेकिन माँ, मेरी नज़रों से अपने आप को देखें – आप बहुत खूबसूरत है! क्योंकि ये वो सूरत है जो मुझे सबसे ज़्यादा ख़ुशी देती है और जो इंसान अपने आस-पास इतना प्यार और ख़ुशी लुटाये, उससे खूबसूरत तो कोई हो ही नहीं सकता।

“I Love you” mom!!

आखिर में मैं यही कहूंगी कि माँ मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ! आप मेरी ज़िन्दगी का सबसे अहम हिस्सा थी और रहेंगी। Mom, I Love You Lottttt :*

आप दुनिया की बेस्ट mom हैं! – You Are The Best

जैसा unconditional प्यार मुझे (और फैमिली को) आपसे मिलता है और जो कुछ भी आपने मुझे दिया व सिखाया है, आपने मेरे पैदा होने से पहले से मुझे बेइंतेहा प्यार किया…..वो कोई और मेरे लिए नहीं कर सकता है। आप मेरी दुनिया है और मैंने ये कभी आपसे कहा ही नहीं – Mom, आप दुनिया की बेस्ट माँ है!

ये भी पढ़ें : 

Would Be Mom? अब Pregnancy में भी दिखें स्पेशल

हर लड़की सुनती है अपनी मम्मी से ये 15 बातें

सिंगल मदर के लिए पेरेंटिंग टिप्स

Read More From Family