आजकल जहां देखो वहां आपको कितने ही ब्यूटी, हेयर, मेकअप हैक्स पढ़ने को मिल जाएंगे और उनमें से कईं तो बहुत ही अजीब होते हैं, इसलिए आपके दिमाग में भी आता होगा कि आखिर ये टिप्स काम करते भी है या नहीं?! तो ब्यूटीस, आज हम आपकी उलझन दूर कर देंगे क्योंकि आज हम ऐसे टिप्स लाएं हैं जो सच में काम करते हैं। तो यह ब्यूटी टिप्स आज़माएं और बाद में आप चाहें तो हमें थैंक्स कह सकती हैं! ☺
1. आई शैडो से लगेंगे बाल थिक
बालों को चुटकियों में थिक दिखाने के लिए, अपने बालों के कलर से मैच करता हुआ आई शैडो क्यू–टिप या छोटे ब्रश में लें और उसे बालों की रूट्स और मेन पार्टिंग में डैब करें। इस ब्यूटी टिप से आपको फर्क साफ़ नज़र आएगा!
2. हील्स को आरामदायक बनाएंगे पैंटी लाइनर्स
सुनने में बहुत ही अजीब लगता है लेकिन ये सच में काम करता है! अगर आपको हील्स में बहुत पसीना आता है या हील्स पैर से फिसलती/स्लिप होती हैं तो उसके सोल में थोंग पैंटी रख कर पहनें और इसका कमाल देखें।
3. टूथब्रश देगा बालों को वॉल्यूम
ये है एक झटपट ब्यूटी टिप! अगर आपको बालों का छोटा से हिस्सा टीज़ करना हो, तो टूथब्रश को बालों में स्लाइड करें और तब तक टीज़ करें, जब तक मनचाहा वॉल्यूम ना मिल जाए।
4. बेबी पाउडर देगा थिक लैशेस
लंबी, फुल व थिक लैशेस के लिए अब महंगा मस्कारा खरीदने की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि बेबी पाउडर का ब्यूटी टिप आपके लिए ये काम करेगा– अपने पसंदीदा मस्कारा के 1-2 कोट लगाएं, फिर क्यू–टिप में बेबी पाउडर लें और अपनी पूरी लैशेस को इससे कोट कर दें – लैशेस एकदम सफ़ेद हो जानी चाहिए – इसके बाद मस्कारा के 1-2 कोट फिर से लगा लें……टा डा….तैयार हैं सुन्दर, सेक्सी थिक लैशेस!!
5. जूतों की बदबू को दूर करेंगे टी-बैग्स
अगर आप जूतों में से स्मेल आने की प्रॉब्लम से परेशान हैं या फिर बहुत गर्मी और पसीने वाले दिन जूतों में से बदबू आती है, तो कुछ देर के लिए जूतों में कुछ टी-बैग्स रख दें। बैग्स जूतों की बदबू को सोख लेंगे और वो हो जाएंगे ओडर-फ्री!
6. कैलामाइन लॉशन देगा दमकती त्वचा
अगर आपकी स्किन बहुत तैलीय है, तो ये ब्यूटी टिप आपके लिए है। मेकअप लगाने से पहले अपने चेहरे पर कैलामाइनलॉशन लगा लें– ये फेस प्राइमर की तरह काम करेगा– यानि पूरे दिन मेकअप भी टिका रहेगा और चेहरा भी ऑइल व शाइन-फ्री रहेगा।
7. वैसलीन देगा खुशबू की बहार
क्या आप चाहती हैं कि आपका परफ्यूम लम्बे समय तक महकता रहे? तो थोड़े से वैसलीनको अपनी कलाई के पल्स पॉइंट पर लगाएं और फिर उस पर परफ्यूम स्प्रे करें। वैसलीन परफ्यूम को ज़्यादा देर तक पकड़ कर रखता है, जिससे आप पूरे दिन महकती रहती हैं!
8. पेपरमिंट ऑइल से मिलेगा सेक्सी पाउट
अपने लिप ग्लॉस में पेपरमिंट ऑइल की 1-2 बूंद (इससे ज़्यादा बिल्कुल ना डालें) डालें और लगा लें। देखें कैसे चुटकियों में आपके होंठ प्लम्प और सेक्सी लगने लगते हैं। है ना, सिंपल लेकिन असरदार ब्यूटी टिप?!
9. रेड लिपस्टिक से दूर होंगे ऑय बैग्स व डार्क सर्किल
अपनी आंखों के नीचे रेड या ऑरेंज रेड लिपस्टिक की एक लेयर लगाएं, फिर उस के ऊपर कंसीलर लगाएं और ब्लेंड करें। देखें कैसे कुछ ही सेकंड में इस ब्यूटी टिप से आपके डार्क सर्किल व आई बैग्स छू-मंतर होते हैं!
10. जिद्दी फटे लिप्स की छुट्टी करेगी ग्रीन-टी
ये ब्यूटी टिप जिद्दी से जिद्दी फटे लिप्स को तुरंत ठीक कर देता है! बस अपने लिप्स पर डैम्प ग्रीन-टी बैग तक़रीबन 5 मिनट के लिए रखें और इसका जादू देखें।
11. आर्मपिट के पसीने को दूर करेगा पैंटी लाइनर
गर्मी का मौसम और ऊपर से अगर स्लीव वाला टॉप या कुर्ता पहन लिया, तो आर्मपिट पर पसीना आने से कोई नहीं रोक सकता है! और ये पसीना हमारे कपड़ों पर भी निशान छोड़ देता है। ऐसे में पैंटी लाइनर आपकी मदद करेगा! टॉप पहनने से पहले टॉप की स्लीव वाले एरिया में एकदम पतला पैंटी लाइनर चिपका दें और 15-30 सेकंड दबाएं, फिर टॉप पहन लें। है न लाजवाब ब्यूटी टिप! अगर आप छोटी स्लीव का टॉप पहन रही हैं, तो उसे आधा काट दें, ताकि वो स्लीव में से नज़र ना आए। बस देखिए लाइनर सारा पसीना सोख लेगा और आप व आपके कपड़े रहेंगे एकदम फ्रेश!
12. टूथब्रश निपटेगा फ्लाईअवेज़ से
चेहरे के आस-पास के फ्लाईअवेज़ आपका सारा लुक ख़राब कर देते हैं! इससे निपटने के लिए एक टूथब्रश पर हल्का सा हेयर स्प्रे छिड़कें और उसे बालों में फेर दें। वोयला! इस ब्यूटी टिप से फ्लाईअवेज़ अपनी जगह आ जाएंगे और आपके बाल भी नहीं बिगड़ेंगे।
Images: Shutterstock
यह भी पढ़ें: 6 Offbeat ब्यूटी ट्रिक्स, जो सचमुच काम करती हैं!
यह भी पढ़ें: Beauty Problems को कहें Bye, इन 13 Hacks से!
Read More From ब्यूटी
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
बर्फ या ठंडा पानी – सुबह चेहरे को किससे करना चाहिए साफ, जानें क्या है ज्यादा फायदेमंद
Megha Sharma