Handbags

ये 7 Stylish Handbags हर Occasion के लिए.. अब आपके बजट में!

Ipsa Sharma  |  May 5, 2016
ये 7 Stylish Handbags हर Occasion के लिए.. अब आपके बजट में!

College से लेकर office तक, shopping  से लेकर travelling तक..  हर मौके के लिए ladies को चाहिए एक खास बैग। मगर बात सिर्फ इतने से ही नहीं बनती। ज़रूरत तो पूरी फिर भी हो जाएगी, मगर स्टाइल का क्या। इसके लिए जरूरत होती है stylish handbags की। तो ले लीजिए अपनी ज़रूरत का हर बैग वो भी एक हजार रुपये से भी कम कीमत में-

1. Medium size हैंडबैग्स

Medium साइज के हैंडबैग की जरूरत आपको कभी भी किसी भी purpose के लिए पड़ सकती है। घूमने जाने से  लेकर मार्केट जाने तक। ये बैग ऐसा होना चाहिए जिसमें आप अपने cosmetics, मोबाइल, पेन, comb, wallet वगैरह सब कुछ रख सकें। पहले समय में handbags सिर्फ इसी जरूरत तक सीमित थे, मगर अब ये बन गए हैं स्टाइल स्टेटमेंट। तो क्यों न आप भी दिखाएं अपना स्टाइल।

Tan Polyurethane (Pu) Handbag (Rs.825)

2. Cross Shoulder बैग

आजकल Cross Shoulder बैग खास ट्रेंड में हैं। जब आप अपने हाथों को free रखकर बिंदास होकर घूमना चाहती हैं, तो  आपके लिए एकदम perfect choice है Cross Shoulder बैग।

Beige/Orange Polyurethane (Pu) Sling Bag (Rs.800)

3. Tote बैग

ये बैग्स नॉर्मल हैंडबैग्स से थोड़े बड़े साइज़ में होते हैं। College going girls और working women के लिए इन्हें carry करना ज्यादा comfortable  है। इन बैग्स में अपनी दिन भर की जरूरत का सारा सामान आप आराम से रख सकती हैं।

PARIS BELLE Canvas Tote Bag (Rs.799)

4. क्लच

जब जाना हो किसी खास event में, तब चाहिए होता है एक classy clutch। इसमें आप अपनी बेसिक चीजें जैसे क्रेडिट कार्ड, लाइसेंस, विजिटिंग कार्ड आराम से रख सकती हैं। कई तरह की shapes और varieties में क्लच मार्केट में हैं। चुनना काफी मुश्किल है, मगर १००० रुपये की रेंज में बड़ी variety है।

Multi Clutch (Rs.999)

5. पोटली बैग्स

पोटली बैग्स का कनेक्शन है इंडियन कल्चर से। किसी भी traditional event से लेकर formal पार्टी तक आप इन्हें आराम से carry कर सकती हैं। साटन, वेलवट और सिल्क समेत कई तरह के फैब्रिक और वैरायटी में ये बैग available हैं।

Bhamini Multicolour Batwa (Rs.890)

6. मैसेंजर बैग

जब अचानक बनेगा वीकेंड पर आउटिंग का प्रोग्राम, तो तैयारी का ज्यादा वक्त कहां मिलेगा। ऐसे में बस एक बैग चाहिए, जिसमें फटाफट ज़रूरी सामान रखकर बेफिक्र निकला जा सके मंजिल की तरफ। इसके लिए आपको चाहिए कुछ ऐसा मैसेंजर बैग।

Wildcraft Messenger Bag (Rs.779)


7. Sports बैग

स्पोर्ट्स के लिए जाना हो या फिर जिम, इसके लिए स्पोर्ट्स बैग के अलावा किसी भी और बैग से काम नहीं चलेगा। हर fitness freak के पास एक स्पोर्ट्स बैग होना ज़रूरी है।

Puma Gym Bag Blue Duffle Bag (Rs.679)

यह भी पढें: Wow! ये Cute और ट्रेंडी Jewellery अब आपके बजट में!

यह भी पढें: जैकेट्स के इन 14 Styles से पाएं स्मार्ट और ट्रेंडी लुक

 

Read More From Handbags