लाइफस्टाइल
Vastu Tips For Office Desk: भूलकर भी अपनी वर्कटेबल पर न रखें ये चीजें, बिगड़ सकता है बनता काम
ज्यादातर ऑफिस का वातावरण शांत, सुंदर और साफ रखा जाता है, जिससे वहां काम करने वालों का मन लगे और उन्हें सफलता मिलें। लेकिन वहीं कई बार ऐसा होता है कि काम शिद्दत से करने के बावजूद भी रिजल्ट सही नहीं मिलता है और गलतियां पर गलतियां होती जाती है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो जरूरत आपको अपने वर्कटेबल पर ध्यान देने की। जी हां, क्योंकि ये वही जगह होती है जहां पूरा दिन बैठकर आप अपना काम करते हो, तो ऐसे में इसे पॉजिटिविटी से भरपूर होना चाहिए। लेकिन हमारी कुछ गलतियों और अनदेखी की वजह से ये निगेटिविटी का संचार करने लगती है, जिसका सीधा असर हमारे ऑफिस के काम पर पड़ता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार वर्कटेबल पर क्या नहीं रखना चाहिए? these Items You Should Never Keep On Your Desk at Work Vastu Tips in hindi
कई बार हम वर्कटेबल पर ऐसी भी कई चीजें रख देते हैं, जिनका हमारे काम से कोई लेना-देना नहीं होता है लेकिन उससे निकलने वाली ऊर्जा हमारे काम को प्रभावित करती रहती है। वास्तुशास्त्र में इस तरह की निगेटिव एनर्जी से बचने के कई उपाय मिलते हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आप अपने वर्कटेबल से निगेटिविटी को दूर कर सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं। आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र ऑफिस की टेबल से जुड़ी किन-किन नियमों के बारे में बताता है –
इस तरह की तस्वीरें तुरंत हटा दें
अक्सर लोग अपनी वर्कटेबल को सुंदर दिखाने और डेकोरिटव करने के लिए कुछ पोसकार्ड तस्वीरें लगा लेते हैं, जो उन्हें बीते दिनों की याद दिलाती है। लेकिन वास्तु के अनुसार आपके वर्कटेबल ऐसी तस्वीरें बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए जो आपको दुखी कर दें, ऐसा करने से आपका मन काम में नहीं लगता है और आपकी पर्फोमेंस खराब हो जाती है।
बंद पड़ी घड़ी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर हो या फिर वर्कप्लेस बंद घड़ी रखने से पॉजिटिव एनर्जी कम होने लगती है और नेगेटिव एनर्जी का संचार अधिक होने लगता है, जिसके कारण घर में तनाव का माहौल उत्पन्न होता है। इसीलिए तुरंत ऐसी घड़ी को बदल दें।
काली या लाल रंग की वस्तुएं न रखें
अगर आपके ऑफिस टेबल पर काले या लाल रंग की वस्तुएं रखी हैं तो इन्हें भी हटा दें। क्योंकि इस रंग की चीजें आपके आसपास नेगेटिव एनर्जी को बढ़ावा देती है। अगर संभव नहीं है तो अपनी टेबल पर सफेद, पीले रंग की चीजें ज्यादा रखें ताकि आपका ध्यान इनपर अधिक जाएं।
न इस्तेमाल होने वाली चीजें
हम शौक-शौक में तो अपनी वर्क टेबल पर ढेर सारी चीजें रख लेते हैं। लेकिन उनमें से कुछ चीजें ऐसी भी होती है जिनका कोई इस्तेमाल ही नहीं होता है और वो बेवजह सिर्फ जगह घेरती हैं। वास्तु के अनुसार वर्क प्लेस से ऐसी बेकार चीजों को तुरंत हटा देना चाहिए। इससे व्यक्ति का अपने काम में मन नहीं लगता है। साथ ही साथ, उसके काम में बार-बार गलतियां होने की संभावनाएं भी काफी बढ़ जाती हैं।
शीशा तो बिल्कुल भी नहीं
जी हां, याद रखें कि अपने वर्कटेबल पर मिरर वाला कोई भी आइटम न रखें। इस तरह वर्कटेबल पर रखा हुआ मिरर नेगेटिविटी पैदा करता है, जिससे आपका व्यक्तित्व दूसरों के सामने गलत दिखता है। वास्तु के अनुसार वर्कप्लेस पर मिरर रखने से व्यक्ति में उदासीनता अधिक बढ़ जाती है।
आर्टिफिशल प्लांट्स
आजकल के समय में असली पेड़-पौधों की जगह वैसे ही दिखने वाले आर्टिफिशल प्लांट्स ने ले लिये हैं। माना जाता है नकली फूल, पौधे घर और ऑफिस में नेगेटिविटी लाते हैं। अगर आप इन्हें अपने वर्कप्लेस पर रखती हैं तो इससे निकलने वाली निगेटिव एनर्जी आपको और आपके कार्य शक्ति को प्रभावित करेगी। इसीलिए इसे अपने वर्क टेबल से हटा दें और इसकी जगह कोई छोटा-सा ही सही लेकिन जीवंत पौधा लगाएं।
इस तरह की चीजें बिल्कुल भी न रखें –
- नुकीले पैनी चीजें
- जरूरत से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक सामान
- काफी समय पुरानी रद्दी-अखबार
- खाने के झूठे बर्तन
- अश्लील चित्र
- टूटे-फूटे समान
- खाली-बोतलें
कैसा होना चाहिए आपका वर्क टेबल?
वास्तु के अनुसार आपका वर्क टेबल साफ, व्यवस्थित और हल्के रंग का होना चाहिए। उस पर सिर्फ वही चीजें रखी होनी चाहिए जिसे आप रोजाना इस्तेमाल करते हैं। आप टेबल पर इष्टदेव की तस्वीर या फिर अपने गुरू की फोटो भी रख सकते हैं। आपकी टेबल पर एक पानी की भरी बोतल जरूर रखी होनी चाहिए। साथ कोशिश करें कि आपकी कुर्सी जहां रखी हो वहां पीछे ज्यादा स्पेस न हो। आप टेबल इस तरह लगाएं कि आपकी पीठ दीवार की तरफ हो। भूलकर भी पीठ मुख्य प्रवेश द्वार, खिड़की या उत्तर-ईशान दिशा की ओर न करें, नहीं तो आपको बड़ा नुकसान होगा।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag