ब्यूटी

इस बजट फ्रेंडली लिपस्टिक किट के साथ क्रिएट करें अपने फेस्टिव सीजन लुक्स

Megha Sharma  |  Oct 29, 2021
इस बजट फ्रेंडली लिपस्टिक किट के साथ क्रिएट करें अपने फेस्टिव सीजन लुक्स

मैं आप सभी को एक बात बताना चाहूंगी कि मैं खुद न्यूड लिपस्टिक शेड्स की बहुत बड़ी फैन हूं। हालांकि, इसका मतलब ये नहीं है कि मैं बोल्ड लिप्स की पावर की सराहना नहीं करती हूं। लेकिन अच्छी न्यूड लिपस्टिक के बारे में कुछ तो बात होती है और ये सही में बहुत ही सैटिस्फाइंग भी होती है। अधिक रिलेक्स्ड मेकअप लुक के लिए या फिर अगर आप इंक्रेडिबल स्मॉकी, न्यूड लिपस्टिक लुक चाहती हैं तो आपके फेस्विट मेकअप बैग के लिए ये लिपस्टिक किट एकदम परफेक्ट है। लिपस्टिक कलर नेम्स

हालांकि, अपने लिए परफेक्ट न्यूड लिपस्टिक ढूंढना डेटिंग ऐप पर अपने लिए परफेक्ट मैच ढूंढना जितना ही मुश्किल है, जो शायद आपको भी कई बार परेशान कर देता होगा। मैं खुद भी नियमित रूप से स्वाइप, जज कर रही हूं और अंत में भी खुद को सैटिस्फाई नहीं कर पा रही हूं। इस वजह से जब मुझे इस समय इंटरनेट पर सबसे मशहूर और लिजिट न्यूड लिपस्टिक किट के बारे में पता चला तो मैंने तुरंत ही इसे खरीद लिया। यहां तक कि इसमें अब तक के न्यूड शेड्स में सबसे खूबसूरत न्यूड शेड्स हैं। मैं अकेली नहीं हूं जो इस लिपस्टिक किट को पसंद करता है बल्कि बहुत सी महिलाएं इसे खरीद रही हैं। इसमें दिए गए न्यूड शेड्स लगभर सभी स्किनटोन के साथ चलते हैं और इसके सटल होने के बाद भी लोग पूछते हैं कि यह कौनसी लिपस्टिक है। तो अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन अपने लुक को सटल और रिलैक्स्ड रखना चाहती हैं तो यह लिपस्टिक किट आपके लिए परफेक्ट है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

यह क्या है? 

नो ड्रामा एक मिनी लिपस्टिक किट है, जिसमें 3 बहुत ही शानदार लिपस्टिक शेड्स हैं- जो हर मूड के लिए हैं। फ्लेटरिंग लिपस्टिक शेड्स, क्रीमी मैट फिनिश और इस फॉर्मुले को आप आसानी से लगा सकती हैं। यह आपके होठों पर सबसे खूबसूरत सॉफ्ट टेक्सचर देता है और किसी के भी लिए यह एकदम परफेक्ट है और आप खुद के लिए एक ऐसा लुक क्रिएट कर सकते हैं, जो हमेशा ट्रेंड में रहता है। यह टॉप रेटिड न्यूकमर जल्द ही आइकॉनिक लिप किट बन जाएगी, जिसमें विटामिन ई भी है और यह आपके होंठों को ड्राई होने से बचाता है। और क्या हमने इसकी क्यूट पैकेजिंग के बारे में बात की? मैं ऑब्सेस्ड हो गई हूं।

हमें यह क्यों पसंद है? 

हां, इसकी पैकेजिंग काफी क्यूट है लेकिन इसके अंदर जो है, उसकी अधिक वैल्यू है। इसका विटामिन ई फॉर्मुला काफी पिगमेंटिड है और आपको ये सिंगल स्वाइप में ही ऑपेग कवरेज देता है और साथ ही मैट फिनिश भी देता है, जिससे आपको होंठ तुरंत ही प्लंपर लगते हैं। साथ ही यह तीनों न्यूड टोन्स हर तरह की स्किनटोन पर अच्छे लगते हैं। यह मेरा पसंदीदा प्रोडक्ट है, और साथ ही इसकी कीमत भी बहुत अधिक नहीं है और आपको भी एक बार तो इसे जरूर ट्राई करना चाहिए।

रेटिंग

टेक्सचर – 9/10

पैकेजिंग – 10/10

फॉर्मुला – 9/10

कैसे करें इस्तेमाल? 

अपने अपरलिप के सेंटर पर लिपस्टिक लगाकर शुरु करें और फिर इसे आउटर लेयर तक ले जाएं। अब बॉटम लिप पर भी ऐसे ही लगाएं ताकि आपको स्मूथ और ईवन लिप्स मिलें।

यह प्रोडक्ट कैसा दिखता है? 

यकीन मानिए यह लिपकिट लेजिट है और आपके पास भी जरूर होनी चाहिए।

Read More From ब्यूटी