वेडिंग

टीवी की ‘नागिन’ को जल्द ही अपनी दुल्हन बनाना चाहते हैं करण कुंद्रा, जानिए कब बजेगी शहनाई

Archana Chaturvedi  |  Feb 16, 2023
टीवी की ‘नागिन’ को जल्द ही अपनी दुल्हन बनाना चाहते हैं करण कुंद्रा, जानिए कब बजेगी शहनाई

इन दिनों बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक ज्यादातर सेलेब्स की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। ऐसे में अब फैंस की नजर उन कपल्स पर भी है जो काफी समय से साथ हैं लेकिन अभी तक शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं, जैसे कि तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी।

जी हां, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टेलीविजन की दुनिया के चर्चित कपल हैं। करण और तेजस्वी कई दिनों से रिलेशनशिप में हैं। दोनों की फैन फॉलोइंग का ग्राफ काफी बढ़ गया है। चर्चा चल रही है कि करण और तेजस्वी जल्द ही शादी कर लेंगे। 

दरअसल, अपने नए टीवी शो ‘इश्क में घायल’ के प्रमोशन के दौरान करण कुंद्रा ने एक मीडिया इंटरव्यू में करण ने अपने वेडिंग प्लान को लेकर कुछ खुलासे भी किये हैं। तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को अक्सर रोमांटिक डेट पर जाते देखा जाता है। सोशल मीडिया पर कपल्स अपनी रोमांटिक तस्वीरों की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में वैलेंटाइन डे के मौके पर करण ने बेहद खास अंदाज में तेजस्वी को विश किया। इसी बीच इन दोनों की शादी की खबरों ने और भी हलचल मचा दी है।

शादी के लिए बेताब हैं करण

इंटरव्यू में करण कुंद्रा से जब इस बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा, ‘मैं तो मार्च में करने को तैयार हूं।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘बिग बॉस 15 के बाद तेजस्वी ने नागिन 6 साइन कर लिया था और यह शो लगातार आगे बढ़ता जा रहा था।’ वे आगे कहते हैं, ‘इस टाइम पर तो कहीं भी हो जाए, फिल्म सिटी में करने को तैयार हो गया हूं, सेट पर भी करने को तैयार हूं।’

शादी की जल्दबाजी पर रखी बात

इतना ही नहीं करण कुंद्रा ने तेजस्वी के साथ शादी की जल्दबाजी को लेकर भी अपना ओपिनियन दिया। उन्होंने कहा, ”शादी के सवाल से मैं थोड़ा परेशान हो जाता हूं लेकिन ये भी सच है कि, लोग हमे साथ देखना चाहते हैं। लोग हमारे प्यार को एक कदम और आगे देखना चाहते हैं। ये बहुत प्यारी फीलिंग है।” 

हो चुकी है सगाई

वर्क फ्रंट की बात करें तो करण कुंद्रा ‘इश्क में घायल’ सीरीज से दर्शकों के सामने आ रहे हैं। तेजस्वी ‘नागिन 6’ सीरियल्स से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच रोमांस की शुरुआत बिग बॅास 15 के दौरान हुई थी। बिग बॅास से पहले भी करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक दूसरे से मुलाकात कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जाता है कि तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की सगाई हो चुकी है। जल्द ही दोनों शादी भी कर सकते हैं।

Read More From वेडिंग