एंटरटेनमेंट

सैफ अली खान ने तैमूर – करीना समेत पूरे परिवार के साथ मनाया जन्मदिन, तस्वीरें देखें

Richa Kulshrestha  |  Aug 16, 2018
सैफ अली खान ने तैमूर – करीना समेत पूरे परिवार के साथ मनाया जन्मदिन, तस्वीरें देखें

करीना कपूर और सैफ अली खान के क्यूट किड तैमूर अली खान ने पूरी शिद्दत से देश का झंडा फहराकर 15 अगस्त यानि भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाया, वहीं वह अपने डैडी सैफ अली खान का जन्मदिन मनाना भी नहीं भूले। जी हां, तैमूर अली खान बॉलीवुड के दूसरे लोगों की ही तरह पार्टी के पूरे मूड में दिखाई दिये।

बर्थडे हो और केक न हो…

परिवार के साथ मनाया गया बर्थडे बैश

पूरे खान परिवार के साथ रात को सैफ अली खान का 48वां जन्मदिन मनाया गया। सैफ अली खान के बर्थडे बैश में करीना कपूर तो सैफ के साथ- साथ थी हीं, उनकी बहन करिश्मा कपूर ने भी इस पार्टी में चार चांद लगा दिये। सैफ अली खान के बर्थडे बैश में तैमूर के साथ- साथ सैफ के दोनों बड़े बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी नजर आए। इनके अलावा पार्टी में सैफ की बहन सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू भी खूब मस्ती करते दिखे।

खान ही नहीं, कपूर खानदान भी था मौजूद

सिर्फ सैफ के ही नहीं, बल्कि कपूर खानदान के भी कई सदस्य इस पार्टी में मौजूद थे। देखिये पूरे परिवार की यह एक्सक्लूसिव तस्वीर, जिसे देखकर आप खुद ही अंदाज लगा सकते हैं कि कितनी जमकर मौज हुई है इस पार्टी में…।

और बर्थडे बॉय अपनी सोलमेट के साथ 

हैप्पी बर्थडे सैफू

जी हां, अब हमें भी कह ही देना चाहिए- हैप्पी बर्थडे सैफू…आने वाले समय में आपकी अच्छी- अच्छी फिल्में आएं और पिटने की बजाय अच्छी चल जाएं.. हमारी यही दुआएं काफी हैं ना।

इन्हें भी देखें –

करीना कपूर बनीं इस महिला सशक्तिकरण अभियान की अगुवा, देखें वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को किस बात की है इतनी चिंता …

करीना- शाहिद की ‘जब वी मेट’ ने सिखाईं ज़िंदगी और प्यार से जुड़ी 10 बातें!

Read More From एंटरटेनमेंट