फैशन

इन हैक्स की मदद से अपने बेसिक स्वेटर को करें स्टाइल

Megha Sharma  |  Nov 24, 2021
इन हैक्स की मदद से अपने बेसिक स्वेटर को करें स्टाइल

सर्दियों का मौसम आ गया है और समय है कि आप अपने गर्म, आरामदायक कपड़े निकालने का समय आ गया है। सर्दियों का मौसम आने के साथ कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करने वक्त भी आ गया है और अपने लुक को फैशनेबल और स्टाइलिश बनाने का भी। इस वजह से हम आपके लिए कुछ हैक्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने बेसिक स्वेटर को भी स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। बेसिक स्वेटर के साथ अपने फैशन सेंस को एलिवेट करें और सबको हैरान कर दें। तो अपने स्वेटर को इन तरीकों से टक करके दें स्टाइलिश लुक।

क्लासिक हाफ टक

क्लासिक हाफ टक स्टाइल को फ्रेंच टक भी कहा जाता है जो पहले से ही स्वेटर स्टाइल करने का एक तरीका है। इस हैक को ट्राई करके आप बी फ्रेंच गर्ल चिक अपीयरेंस पा सकती हैं। अपने स्वेटर को हल्का सा ऑफ -सेंटर टक करें। इससे आपको अधिक एफर्टलेस लुक मिलेगा। आप अपने हाथ की मदद से स्वेटर को पसंदीदा साइड टक कर सकते हैं और फिर अपने दोंनो हाथों की मदद से इसे एडजस्ट कर लें और स्वेटर को साइडों से नीचे कर लें। यह लुक लंबे स्वेटर के साथ अधिक अच्छा लगता है।

ट्विस्ट टक

इस लुक के लिए अपने स्वेटर को आगे से पकड़ें और बीच में से ट्विस्ट कर लें। अब इसे अपने बॉटम वीयर के अंदर टक कर लें। इससे आपके प्लेन स्वेटर को स्टाइलिश लुक मिलेगा। ट्विस्ट टक लुक व्हाइट बटन अप शर्ट्स के साथ बहुत ही अच्छा लगता है, क्योंकि ये आपके लुक को इंट्रेस्टिंग बनाती हैं। आप चाहें तो सॉलिड कलर के स्वेटर को भी ऐसा लुक दे सकती हैं।

बैक टक

बैक टक भी खूबसूरत और स्टाइलिश लुक पाने के लिए अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए अपने स्वेटर में पीछे की तरफ रबरबैंड से नॉट बना लें और फिर चाहे तो इसे फ्लिप कर लें या फिर ऐसे ही अपने बॉटम वीयर के अंदर घुसा लें। इससे आपको आगे और पीछे दोनों साइड अच्छा और क्लीन लुक मिलेगा।

बेल्ट टक

यह ड्रेस या फिर स्कर्ट के साथ स्वेटर पहनने का एक चिक तरीका है। इसके लिए एक पतली बेल्ट लें और उसे अपने स्वेटर के ऊपर पहनें। अब स्वेटर को ऊपर की ओर करें तब तक जब तक बेल्ट पूरी तरह से ढक ना जाए और बस हो गया। आप इस लुक को टर्टलनेक स्वेटर के साथ किसी ड्रेस या फिर स्कर्ट के ऊपर ट्राई कर सकती हैं। यह ड्रेस या फिर स्कर्ट के साथ स्वेटर को स्टाइल करने का बेस्ट तरीका है।

साइड टक 

अपने स्वेटर को ट्रेंडी लुक देने के लिए आप साइड टक स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं और ये आपके पेट के लिए हमेशा काम करता है। इस अपीयरेंस के लिए सबसे पहले आपको रबरबैंड चाहिए और फिर स्वेटर को एक साइड इक्ट्ठा करके नीचे से बांध लें और बस हो गया। यह चिक स्टाइल आपको फंटास्टिक और अच्छा लुक देगा।

यह भी पढ़े:
इस शादी सीजन के लिए आप भी अनन्या पांडे के इन 5 शिमरी लहंगा Look से लें सकती हैं इंस्पीरेशन
दोस्तों के साथ बाहर जा रही हैं तो अलाया एफ के इस येलो ब्लेजर लुक से लें इंस्पीरेशन, देखें Pics
शॉर्ट हाइट गर्ल्स न करें ये फैशन ट्रेंड फॉलो, ये आपके ओवरऑल लुक को दिखा सकता है खराब

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।

Read More From फैशन