एंटरटेनमेंट

सुंबुल तौकीर को पापा से मिली है पीरियड्स की ट्रेनिंग, बचपन से ही बिना मां रही है एक्ट्रेस

Garima Anurag  |  Apr 24, 2023
Sumbul Touqeer

टीवी शो इमली से लोकप्रिय हुई टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर अपने पापा के बहुत करीब हैं और एक्ट्रेस ने अपने कई इंटरव्यू में ये बताया है कि उनका और उनकी बहन का लालन पोषण उनके पापा ने अकेले ही किया है। बिग बॉस 16 के दौरान भी घर में भी जब भी सुंबुल तौकीर कमजोर पड़ती तो उनके पापा किसी न किसी तरह उनका सपोर्ट करने की कोशिश करते लोगों को दिख चुके हैं।

साभार- इंस्टाग्राम

अब एक्ट्रेस ने सिंगल पेरेंट द्वारा अपनी परवरिश के बारे में बात करते हुए बताया है कि उनके पहले पीरियड के दौरान भी उन्हें चीजें समझाने वाले उनके पापा ही थे। एक्ट्रेस ने ई टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है, “मुझे लगता है कि जो चीज़ मुझे नहीं मिली है बचपन से, मुझे नहीं पता कि यह क्या है। मैं हमेशा अपने पिता के साथ रही हूं। अब तक मैंने कभी ऐसा नहीं किया है कि मुझे किसी और का सपोर्ट या गाइडेंस मिला हो। पहली बार जब मुझे पीरियड आया, तो भी  मेरे पापा ही वहां थे, कोई और मुझे सिखाने के लिए नहीं था। मैंने अपने पिता को बताया और उन्होंने मुझे सबकुछ बताया। मुझे अब तक इसके बारे में कभी भी असहज महसूस नहीं हुआ और न ही मेरे पापा को कभी कोई असुविधा महसूस हुई है। मुझे नहीं पता कि ये सब घर में एक महिला के होने से कितना अलग होता क्योंकि मैंने कभी इसका अनुभव नहीं किया है। “

साभार- इंस्टाग्राम

सुंबुल तौकीर की मम्मी लंबे समय से एक्ट्रेस के पिता से अलग हैं और एक्ट्रेस के शब्दों में वो तभी घर से चली गई थी जब सुंबुल 6 साल की थी। उस समय से ही एक्ट्रेस और उनकी छोटी बहन पापा तौकीर हसन खान के साथ रही हैं। एक्ट्रेस ने इसी इंटरव्यू में ये भी बताया कि कैसे उनके पापा दोनों बच्चों के सारे काम करने के साथ डांस स्कूल चलाते थे। साथ ही वो बेटियों के साथ ही दोपहर और रात का खाना भी खाते थे।

काम की बात करें तो सुंबुल ने अभी कोई बड़ा प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है, हालांकि वो अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर कनेक्ट करती रहती हैं। सुंबुल को कुछ दिनों पहले लोगों ने एंटरटेंमेंट की रात में दिखी थी। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल पेज पर अपने फैन्स के लिए अपने नए घर का वीडियो शेयर किया है। सुंबुल ने अपने घर का मान खान मंजिल रखा है और वीडियो में बताया है कि ये नाम उनके कटनी वाले पुश्तैनी घर का है और यही नाम वो अपने मुंबई वाले घर को देना चाहती थी।

सुंबुल तौकीर ने शालीन को किया अवॉयड, तो टीना का मजाक उड़ाते हुए पूछा, “कितना मजा आया अपनी…”
क्या सुंबुल तौकीर के पापा नहीं चाहते कि वो फहमान खान के साथ काम करें, एक्ट्रेस ने दी सफाई

Read More From एंटरटेनमेंट