वेडिंग

सुंबुल तौकीर खान के पापा ने की दूसरी शादी, मेहंदी लगवाते हुए एक्ट्रेस ने शेयर की वेडिंग Pics

Garima Anurag  |  Jun 20, 2023
Sumbul Touqeer Khan

इमली और बिग बॉस जैसे शो से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली सुंबुल तौकीर खान ने अपने फैन्स के लिए और अपनी पीढ़ी के कई लोगों के सामने प्रोग्रेसिव सोच की मिसाल कायम कर दी है। एक्ट्रेस ने पहले कई बार बताया था कि उनके पापा तौकीर खान, जो कि कोरियोग्राफर भी हैं, ने उनकी और उनकी बहन की अकेले परवरिश की है और बच्चों के लिए कभी शादी नहीं की। लेकिन कुछ दिनों पहले सुंबुल ने ये बताया था कि वो अपने पापा की दूसरी शादी करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और पापा को शादी के लिए कंविंस करने में भी इसी यंग एक्ट्रेस का हाथ रहा है। अब सुंबुल ने अपने फैन्स के साथ अपने घर की खुशियां बांटते हुए अपने पापा की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। 

साभार- इंस्टाग्राम

तस्वीरों में, सुम्बुल और उनकी बहन सानिया शादी से पहले होने वाली रस्मों को एंजॉय कर रही हैं।  यहां तक ​​कि उन्होंने अपने हाथों को मेहंदी भी लगवाया है। शादी के लिए दोनों बहनों ने साड़ी पहनी है और अपने पिता के साथ मजबूती से खड़ी होकर उन्हें सपोर्ट कर रहीं हैं।

साभार- इंस्टाग्राम

एक तस्वीर में तौकीर, सुम्बुल और उनकी बहन निकाह समारोह से पहले प्रार्थना करते हुए दिखाई देते हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सुंबुल ने कैप्शन में  एक सफेद दिल और बुरी नज़र वाले इमोजी  के साथ लिखा है, “माशाअल्लाह कहो।” 

ये पोस्ट शेयर करते ही, एक्ट्रेस को लोगों ने बधाई देने के साथ-साथ उनके और उनकी परिवार के प्रोग्रेसिव सोच की भी सराहना की है। कई लोगों ने एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ भी की है।

Read More From वेडिंग