एंटरटेनमेंट

सुहाना खान दुबई में अपनी हमशक्ल के साथ पोज करते हुए आईं नजर, यहां देखें Pic

Megha Sharma  |  Sep 17, 2022
सुहाना खान दुबई में अपनी हमशक्ल के साथ पोज करते हुए आईं नजर, यहां देखें Pic

बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही सुहाना खान ने अपना नाम ग्लैमर वर्ल्ड में बना लिया है। पैप्स उन्हें हर जगह फॉलो करते हैं और कुछ दिन पहले ही वह एयरपोर्ट पर दुबई वैके पर जाते हुए स्पॉट हुई थीं। इस दौरान उनके साथ गौरी खान, शनाया कपूर और महीप कपूर भी दिखाई दिए थे। इसके बाद से ही हम उनके ड्रीमी वैकेशन की पिक्स इंस्टाग्राम पर देख रहे हैं। सुहाना खान अपनी लाइफ का टाइम एन्जॉय कर रही हैं और इसी बीच एक्ट्रेस दुबई में अपनी हमशक्ल से मिलीं।

दरअसल, इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर बरीहा जिन्हें अक्सर ऐसे कॉम्प्लिमेंट्स मिलते हैं कि वह सुहाना खान की हमशक्ल हैं दुबई में उनसे मिलीं। बरीहा, सुहाना से दुबई के एक रेस्टोरेंट में मिली और उन्होंने उनके साथ तस्वीर भी ली है। बाद में बरीहा ने इस पिक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, ”आखिरकार मैं अपनी हमशक्ल @suhanakhan2 से मिल ली हूं और यहां एक साइड बाय साइड कंपेरिजन उन लोगों के लिए जोज मुझे डीएम में उनकी तस्वीर भेजते रहते हैं। #iamsrk #twinningandwinning #seeingdouble” यहां देखें पोस्ट:

नेटिजन्स ने तुरंत ही दोनों के रिसेंब्लेंस को देखा और बरीहा के कमेंट सेक्शन में अपनी बातें लिखने लगे। एक यूजर ने लिखा, ”आखिरकार जब बहन बहन से मिले।। हाहाहाहा, मुझे यकीन नहीं हो रहा है”। वहीं अन्य ने लिखा, ”सो मच रिसेंब्लेंस।”

Instagram

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुहाना जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म को अगले साल रिलीज किया जाएगा और लगता है कि सुहाना अभी से ही स्टार बन गई हैं। वैसे भी अगर कोई आपके जैसा दिखने पर एक्साइटिड है तो इसका मतलब साफ है कि आप ऑलरेडी सेलेब्रिटी हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट