वेडिंग

अलाना पांडे के मेहंदी, हल्दी की तस्वीरों से लें समर वेडिंग के लिए 5 स्टाइलिंग टिप्स

Garima Anurag  |  Mar 16, 2023
alanna panday

अलाना पांडे की शादी के पहले की रस्में जोर शोर से चल रही हैं और चंकी पांडे की भाई चिक्की पांडे और फिटनेस एक्सपर्ट डिएन पांडे की बेटी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही हैं। अलाना की स्टार स्टडेड हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें समर सीजन में होने वाली वेडिंग्स के लिए फैशन गोल्स सेट करने वाली हैं। अगर आप भी शादी अटेंड करने की तैयारी में हैं तो खुद दुल्हन अलाना पांडे से लेकर ब्राइड्समेड अनन्या पांडे, सुहाना खान, पलक तिवारी समेत कई सेलेब्स के लुक्स से अपने लिए स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।

अलाना पांडे के संगीत में सिल्वर साड़ी में कहर ढाती नजर आईं सुहाना खान, देखें Video

स्टाइलिश ब्लाउज

साभार- इंस्टाग्राम

अलाना पांडे ने अपनी मेहंदी के दिन बहुत ही यूनीक बर्ड लुक वाला गोल्डन ब्रालेट पहना था। डिजाइनर राहुल मिश्रा ने इसे गोल्ड किसिंग क्रेन बताया है जिसके चारों तरफ हाथ से एम्ब्रॉयडर्ड पत्ते बने हैं। ब्राइड्समेड बनी अनन्या पांडे ने कजिन सिस्टर के हल्दी के दिन बैक में पर्ल स्ट्रिंग डेकोरेटेड हेवी वर्क वाला ब्लाउज लहंगे के साथ स्टाइल किया था।

पेस्टल कलर्स

साभार- इंस्टाग्राम

अलाना ने अपनी मेहंदी और हल्दी दोनों ही मौकों पर पेस्टल कलर पैलेट से अपने आउटफिट्स का रंग चुना है। मेहंदी पर उन्होंने थ्रीडी फ्लोरल वर्क वाला लहंगा चुना था, जबकि मेहंदी के दिन उन्होंने आयवरी कलर के लहंगे पर सटल कलर्स से थ्रेड वर्क वाला लहंगा स्टाइल किया था। इसके अलावा शिबानी दांडेकर, अनुषा दांडेकर, दीया मिर्जा समेत कई लोगों ने पेस्टल शेड में आउटफिट स्टाइल किया था।

कंफर्टेबल कॉटन 

साभार- इंस्टाग्राम

किम शर्मा ने गेस्ट के तौर पर डिजाइनर पायल सिंघल के कलेक्शन से फ्लेयर्ड प्लाजो और टैसल्स डेकोरेटेड मल्टीकलर थ्रेड वाला ब्लाइज स्टाइल किया था। एक्ट्रेस का ये कॉटन आउटफिट दिन के फंक्शन के लिए परफेक्ट दिखने के साथ कंफर्टेबल भी था। तो अगर आप किसी शादी में जाने की तैयारी कर रही हैं तो कॉटन लहंगा सेट, हेवी वर्क प्लाजो और कॉटन टॉप जैसे ऑप्शन चुन सकती हैं। 

यलो है मस्ट

वेडिंग फंक्शन्स में हल्दी का मौका हो तो यलो कलर हमेशा ही सेफ ऑप्शन होता है। इस कलर की खासियत है कि वेडिंग के किसी भी फंक्शन में यलो कलर के आउटफिट पहने जा सकते हैं और ये कभी भी निराश नहीं करता है।

अलाना के मेहंदी पर तनिशा मुखर्जी, पलक तिवारी ने यलो आउटफिट चूज किया था। 

टैसल्स, मिरर और थ्रेड वर्क

साभार- इंस्टाग्राम

खुद ब्राइड अलाना हों या फिर वेडिंग गेस्ट शिबानी अख्तर, किम शर्मा ये कहना गलत नहीं होगा कि गर्मियों की शादी में मिरर वर्क किए आउटफिट, रेशम के धागों से सजे एथनिक ड्रेस और टैसल्स हमेशा फैशनेबल दिखेंगे। टैसल्स की बात करें तो इस शादी में अलाना के ब्लाउज से लेकर शिबानी की मिरर वर्क बेज और पर्पल साड़ी के साथ बेल्ट तक में टैसल्स कमाल के दिख रहे हैं।

Read More From वेडिंग