वेडिंग

परिणीति चोपड़ा के ब्राइडल लुक्स से ले सकते हैं वेडिंग फंक्शन्स के लिए 7 स्टाइलिंग आइडियाज़  

Garima Anurag  |  Oct 17, 2023
parineeti Chopra Bridal looks

न्यूली वेड परिणीति चोपड़ा और राघव की शादी की जो भी तस्वीरें और वीडियो अब तक इंटरनेट पर वायरल हुए हैं, सभी बेहद खूबसूरत, क्रिएटिव और हैप्पी वाइब्स से भरपूर हैं। इन तस्वीरों में परिणीति हर एंगल से एक मॉडर्न इंडियन ब्राइड को डिफाइन कर रही हैं। चाहे आउटफिट के कलर की चॉइस हो या फिर एक्ट्रेस के एक्सेसरीज, परिणीति हर तरह से एक हैप्पी, ट्रेंडी ब्राइड वाले वाइब्स देती हैं। अगर आपको भी परिणीति के सभी ब्राइडल लुक्स पसंद है तो आप भी इनसे कुछ स्टाइलिंग लेसन ले सकती हैं। आने वाले शादी के सीजन में वुड बी ब्राइड से लेकर ब्राइड्समेड तक परिणीति के इन लुक्स से ले सकती हैं कुछ सिंपल स्टाइलिंग टिप्स- 

पेस्टल साड़ी के साथ ट्रेंडी ब्लाउज

Image Source- Instagram

परिणीति चोपड़ा की शादी के बाद जो पहली तस्वीरें लोगों के सामने आई थी उसमें एक्ट्रेस ने पेस्टल पिंक कलर की साड़ी स्टाइल कर रखी थी। पोस्ट वेडिंग गेट टुगेदर या रिसेप्शन के एंगल से भी परिणीति का ये लुक परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ डिटैचेबल केप स्लीव्स वाला ब्लाउज स्टाइल किया था और इस तरह का ब्लाउज वुड बी ब्राइड्स अपने कलेक्शन में ऐड कर सकती हैं।  

हल्दी के लिए जरूरी नहीं है यलो

जी हां, अगर आप भी अभी तक ये सोच रही हैं कि हल्दी में क्या यलो पहना जाए तो बता दें कि ये ट्रेंड जरूर था, लेकिन हल्दी के लिए यलो कोई फैशन रूल नहीं है। परिणीति ने अपनी हल्दी की रस्म के लिए रानी पिंक कलर का प्लेन लहंगा स्टाइल किया था और इस लुक को अपने एक्सेसरीज के साथ ग्लैमरस टच दिया था।

एक्सेसरीज में जरूर ऐड करें हेड बैंड

Image Source- Instagram

परिणीति के हल्दी लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपने जूलरी कलेक्शन में हेड बैंड जरूर शामिल करें। इसे आप किसी भी वेडिंग फंक्शन में स्टाइल करके स्टनिंग दिख सकती हैं। 

पेस्टल आउटफिट के साथ कॉन्ट्रास्ट जूलरी

Image Source- Instagram

पेरिणीति ने अपनी शादी के दिन पेस्टल क्रीम, बेज लहंगा स्टाइल किया था। एक्ट्रेस ने अपने लहंगे के साथ डायमंड और ग्रीन एंटीक एमराल्ड स्टडेड जूलरी पहनी थी। अगर आप भी किसी वेडिंग फंक्शन के लिए पेस्टल कलर का लहंगे स्टाइल करने वाली हैं को इसके साथ एक्ट्रेस की तरह  के साथ कंट्रास्ट कलर में जूलरी स्टाइल करें।

कॉपी करें एक्ट्रेस की मिनिमल मेहंदी

Image Source- Instagram

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें वेडिंग फंक्शन्स को पूरा एंजॉय करना है और घंटों मेंहंदी लगाना आपको कम पसंद है तो परिणीति चोपड़ा की तरह अपने वेडिंग लुक्स को मिनिमल मेहंदी से कंप्लीट करें।मिनिमल मेहंदी के कई तरह के डिजाइन आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे।

कुछ अलग में शामिल करें कंफर्टेबल वेस्टर्न

Image Source- ANI

परिणीति और राघव की शादी में कई चीजें पारंपरिक से हटकर नई और फ्रेश थी। जैसे पूरे परिवार का साथ में स्पोर्ट्स एंजॉय करना हो या फिर हल्दी के लिए यलो की जगह पिंक कलर का लहंगा स्टाइल करना हो। तो परिणीति से इंस्पिरेशन लेते हुए आप भी अपनी या अपने किसी खास की शादी में कुछ नया ट्राई कर सकती हैं। शादी के बाद अकसर लोग जहां वेस्टर्न के नाम पर गाउन या मिनी ड्रेस में इंवेस्ट करते हैं, परिणीति ने अपने ट्रैवलिंग को ध्यान में रखते हुए अपने लुक को काफी कंफर्टेबल रखा था। एक्ट्रेस की पिंक पोन्चो टॉप डेनिम में कई तस्वीरें वायरल हुई थी। ऐसे कुछ सिंपल और कंफर्टेबल वेस्टर्न आउटफिट में इंवेस्ट करें।

लेस इज मोर

Image Source- The Quint

परिणीति का पोस्ट वेडिंग एयरपोर्ट लुक भी काफी सिंपल और कंफर्टेबल था। एक्ट्रेस ने ग्रीन थ्रेड से बहुत हल्का एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला नियॉन यलो कलर कुर्ता, ट्राउजर और दुपट्टा स्टाइल किया था। अपने लुक को कंप्लीट करते हुए परिणीति ने सिर्फ चूड़ा और मंगलसूत्र पहना था। एक्ट्रेस की तरह ऐसे कम वर्क वाले सलवार सूट पर इंवेस्ट करें ताकि आप इसे कहीं भी, कभी भी पहन सकें।

Read More From वेडिंग