हाल ही में खत्म हुए लैक्मे फैशन वीक में शो स्टॉपर बने बॉलीवुड सेलेब्स के लुक से बहुत तरह के स्टाइलिश स्टाइलिंग आइडिया लिए जा सकते हैं। चाहे आप वेडिंग सीजन के लिए इंस्पिरेशन ढूंछ रहे हों या किसी पार्टी में आउट शाइन करना चाहते हैं या रोज के लिए सिंपल कॉटन, जामदानी साड़ी को स्टाइल करने का तरीका देख रहे हों, हर लुक के लिए सेलेब्स के इन लुक से आप कुछ न कुछ टिप्स ले सकते हैं।
उर्वशी रौतेला का फ्लोई गाउन और हाई पोनी लुक
उर्वशी रौतेला डिजाइनर रेनू टंडन की शो स्टॉपर बनकर रैम्प पर उतरी थी। उर्वशी ने ब्लैक कलर में प्लंजिंग वी नेक के साथ कटआउट डिटेल्स और फिुल स्लीव्स ड्रेस पहनी थी जिसमें मल्टीकलर डिटेलिंग थे। ड्रेस के स्कर्ट पार्ट में लेयर्स थे और एक्ट्रेस ने इसे वॉक के दौरान फ्लॉन्ट भी किया था। उर्वशी ने मेकअप में जहां फ्लॉलेस बेस के साथ न्यूड पिंक लिप्स और गोल्डन आई लिड्स से अपने लुक को कंप्लीट किया था, वहीं हेयरस्टाइल के लिए ऐक्ट्रेस ने हाई पोनी स्टाइल की थी।
उर्वशी की तरह कॉकटेल पार्टी में फ्लोई, लाइट प्रिंटेंड गाउन के साथ इसी तरह का हेयर लुक, मेकअप अपना सकती हैं। एक्ट्रेस के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर कलेक्शन में कट आउट वाला फ्लोई गाउन भी ऐड कर सकती हैं।
जान्हवी कपूर का रेड सिल्क लहंगा, वेवी हेयर लुक
अगर आप वेडिंग सीजन के लिए फैशन इंस्पिरेशन तलाश रही हैं तो जान्हवी कपूर का ये रेड सिल्क लहंगे में शो स्टॉपर लुक आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है। डिजाइनर पुनीत बलाना के कलेक्शन लक्ष्मी से लिए इस लहंगे में जान्हवी का लुक ट्रेडिशनल होते हुए भी काफी मॉडर्न है। हाई वेस्ट के स्कर्ट के साथ वी हेमलाइन और स्ट्रैपी बैक वाले ब्लाउज से इस आउटफिट में मॉडर्न लुक ऐड हो रहा है। एक्ट्रेस के लहंगे में गोल्डन वर्क किया गया था।
जान्हवी का ये लुक वेडिंग सीजन में शादी के फंक्शन्स के लिए पूरी तरह से रिक्रिए करें। वुड बी ब्राइड्स एक्ट्रेस के इस आउटफिट की तरह मेहंदी या संगीत के लिए सिल्क लहंगा ट्राई कर सकती हैं। ब्राइड्समेड अपने लहंगे लुक को जान्हवी की ही तरह इयररिंग्स और कड़ों से कंप्लीट कर सकती हैं। एक्ट्रेस की तरह वेवी हेयर लुक भी अपना सकती हैं।
मीरा राजपूत का मल्टी कलर लहंगा, मिनिमल मेकअप
मीरा राजपूत डिजाइनर आइशा राव की शो स्टॉपर बनी थी। उन्होंने मल्टी कलर लुक वाला लहंगा स्टाइल किया था और गर्मी में होने वाली शादियों के लिए शाहिद कपूर की वाइफ का ये लुक परफेक्ट है। चौड़े, एसिमेट्रिक स्ट्रैप्स वाले ब्रालेट ब्लाउज के साथ मीरा ने मैचिंग वर्क और कलर्स में एम्बेलिश्ड स्कर्ट मैच किया है। इस लुक के साथ मीरा ने मिनिमल मेकअप, शाइनी आईलिड्स, ब्राउन लिप्स और ऑक्सिडाइज्ड जूलरी स्टाइल की है। मीरा की तरह ऐसा सेम प्रिंट, वर्क वाला मल्टीकलर लहंगा लुक समर वेडिंग्स के लिए अच्छा है।
कंगना की तरह आयवरी आउटफिट, ग्रीन जूलरी
लॉक अप फेम एक्ट्रेस कंगना रनौत इस साल खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमिशन के लिए शो स्टॉपर बनी थी। उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आयवरी जानदानी साड़ी के साथ मैचिंग ट्रेंच कोट, डायमंड और एमराल्ड जूलरी के साथ टॉप नॉट बन से अपने लुक को कंप्लीट किया था।
समर सीजन में अगर साड़ी में एथनिक लुक अपनाना है तो कंगना का ये लुक पूरी तरह से रिक्रिएट करने वाला लुक है। एक्ट्रेस की तरह किसी भी आयवरी आउटफिट के साथ एमराल्ड या रूबी स्टोन्स वाले जूलरी से कॉन्ट्रास्ट लुक क्रिएट कर सकती हैं।
पार्टी स्टाइलिंग के लिए शनाया का शिमरी लुक
मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप पर पहली बार डेब्यू कर रही शनाया कपूर ने ब्लू और पर्पर कलर कॉम्बिनेशन में शिमरी गाउन पहनी थी और बहुत स्टनिंग दिख रही थी। शनाया ने इस आउटफिट के साथ बोल्ड कैट आई और सिल्वर डैंगलर्स से अपने लुक को कंप्लीट किया था। शनाया का ये लुक किसी भी पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है और अगर आप भी भीड़ में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इस तरह के गाउन में इंवेस्ट करना वाइज आइडिया है।
फैशन वर्ल्ड और बॉलीवुड का रिश्ता नया नहीं है और ये फैशन इवेंट्स के दौरान उस समय और खुलकर दिखता है जब कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने डिजाइनर दोस्तों के लिए रैंप पर उतरते हैं।
Read More From DIY फैशन
DIY: वेस्टर्न और इंडियन ड्रेस के कॉम्बिनेशन से क्रिएट करें डांडिया नाइट के लिए एथनीक आउटफिट्स
Archana Chaturvedi