एंटरटेनमेंट

‘चांदनी’ फिल्म में श्रीदेवी की मां को था व्हाइट आउटफिट्स से ऐतराज, यश चोपड़ा ने ऐसे किया उन्हें कंवेंस

Megha Sharma  |  Feb 16, 2023
‘चांदनी’ फिल्म में श्रीदेवी की मां को था व्हाइट आउटफिट्स से ऐतराज, यश चोपड़ा ने ऐसे किया उन्हें कंवेंस

यश राज चोपड़ा की 1980 के दशक में एक ही फिल्म कमर्शियली सक्सेसफुल हुई थी और उस फिल्म का नाम चांदनी है। पिछले साल चांदनी को रिलीज हुए 33 साल हो गए हैं। श्रीदेवी ने फिल्म में लीड रोल निभाया था और इस रोमांटिक फिल्म ने उस वक्त में बॉलीवुड फैशन पर काफी प्रभाव डाला था। फिल्म इस वजह से भी सक्सेसफुल हई थी क्योंकि इसका फैशन काफी आइकोनिक था और इसके गाने भी हिट हुए थे।

फिल्म में श्रीदेवी व्हाइट आउटफिट्स में नजर आई थीं फिर चाहे वो चूड़ीदार सेट हो या फिर ट्रेडिशनल वीयर ही क्यों ना हो और इन लुक्स में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं लेकिन उन्हें व्हाइट आउटफिट्स पहना पाना एक आसान काम बिल्कुल नहीं था। श्रीदेवी और उनकी मां दोनों को ही व्हाइट आउटफिट्स पहनने को लेकर थोड़ी परेशानी थी।

नेटफ्लिक्स की नई डोक्यूमेंट्री सीरिज द रोमैंटिक्स के एक एपिसोड में फिल्ममेकर यश राज चोपड़ा भी हैं और वह अपनी फिल्म चांदनी के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने फिल्म के श्रीदेवी को किस तरह से अप्रोच किया और उन्होंने यह फिल्म क्यों बनाई। यश चोपड़ा की पत्नी पमेला चोपड़ा ने बताया कि श्रीदेवी की मां को उनके व्हाइट आउटफिट पहनने से परेशानी थी। इतना ही नहीं श्रीदेवी भी व्हाइट आउटफिट पहनने को लेकर बहुत कंफर्टेबल नहीं थी और उन्होंने कहा था, ”यश जी ये सब व्हाइट क्यों हैं? यह बहुत ही डल है।” इस पर फिल्ममेकर ने कहा था, ”मुझे आप में एक एक्टर के तौर पर भरोसा है और मैं अपनी परफॉर्मेंस पर विश्वास रखता हूं और अगर आप एक डायरेक्टर के नाते मुझ पर भरोसा करती हैं तो मैं आपको इसी तरह से दर्शाना चाहता हूं।”

श्रीदेवी की मां ने भी उन्हें कहा था कि, ”यश चोपड़ा जी, हमारी कम्यूनिटी में व्हाइट को फेस्टिव कलर नहीं माना जाता है” और इस पर उन्होंने कहा था, ”देखो मम्मी जी, यह मेरा विजन है”। इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर, विनोद खन्ना और वहीदा रहमान अहम भूमिकाओं में नजर आए थे और यह 1989 में रिलीज होने वाली सबसे सक्सेसफुल फिल्म में से एक थी।

यश चोपड़ा ने क्यों बनाई थी ‘चांदनी’?

फिल्म के बारे में बात करते हुए यश चोपड़ा ने कहा, ”हमारी इंडस्ट्री उस वक्त हिंसा की नजर से सैचुरेशन पर पहुंच गई थी और इस वजह से मैंने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा गैम्बल किया और सोच लिया कि कुछ भी हो जाए लेकिन मैं फॉर्मुला और कैलकुलेशन के आधार पर फिल्म नहीं बनाऊंगा, मैं केवल ऐसी फिल्म बनाऊंगा जो मेरे दिल को अच्छी लगे और इसलिए मैंने चांदनी बनाई।”

फिल्म चांदनी में जब श्रीदेवी को कास्ट करने के लिए अप्रोच किया गया था तो वह एक बड़ी स्टार थीं। इस वजह से फिल्म मेकर ने उन्हें डायरेक्टली अप्रोच नहीं किया था। इसकी जगह उन्होंने बोनी कपूर को एक्ट्रेस को फिल्म में काम करने के लिए भेजा था। अनिल कपूर ने कहा, ”उन्होंने मेरे भाई को श्रीदेवी से बात करने भेजा था और वह चेन्नई में उनकी मां से बात करने गए थे। उन्हें इससे कोई फर्क नहीं था कि यश चोपड़ा कौन हैं और कितनी अच्छी फिल्में बनाते हैं, उन्होंने केवल पैसों के लिए फिल्म में काम करने के लिए हां किया था।”

Read More From एंटरटेनमेंट