एंटरटेनमेंट
सोनम कपूर फिल्मों में वापसी करने के लिए हैं तैयार, बेटे वायु की झलक दिखाने को लेकर भी की बात
बॉलीवुड एक्टर सोनम कपूर एक बार फिर फिल्मों में वापस आने के लिए तैयार हैं और इसी बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर बात की और यह भी बताया कि वह अपने बेटे वायु की झलक फैंस के साथ सोशल मीडिया पर कब शेयर करेंगी। अपने नए इंटरव्यू में सोनम कपूर ने कहा कि वह फिल्मों में वापस आना चाहती हैं और अब वह अपने इस ब्रेक को खत्म करना चाहती हैं। सोनम कपूर ने कहा कि वह वापस सेट पर आने के लिए बेताब हैं क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी का अधिकतर वक्त यही करते हुए बिताया है।
बता दें कि सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद अहूजा से 8 मई 2018 को शादी की थी। इसके बाद दोनों ने ही मार्च 2022 में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और 20 अगस्त 2022 को उन्होंने मुंबई में बेटे वायु का स्वागत किया था।
इसी बीच हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में सोनम कपूर ने कहा, ”सच कहूं तो मेरा ब्रेक बहुत ही अच्छा था। लेकिन मैं बहुत छोटी उम्र से फिल्मों में काम करती आ रही हूं और अब मैं वापस आने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मैंने प्रेग्नेंसी से पहले एक फिल्म की थी और अब यह रिलीज होने वाली है। मैं सेट पर वापसी करने के लिए काफी बेचैन हूं। मेरी फिल्म भी बहुत जल्द आ रही है। इस फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुजोय हैं। यह थ्रिलर फिल्म है और मैं लोगों का इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकती हूं।”
वहीं दूसरी ओर वायु की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बारे में भी बात की। सोनम ने कहा, मुझे नहीं लगता कि वह जब तक बड़ा नहीं हो जाता मैं कोई तस्वीर शेयर करूंगी और मुझे लगता है कि इसका फैसला वायु का अपना फैसला होगा।
अभी तक सोनम कपूर ने वायु के चेहरे की झलक फैंस को नहीं दिखाई है। कपल ने अपने बेटे के जन्म की जानकारी फैंस के साथ शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था, ”हमने 20.08.2022 को खूबसूरत बेटे का स्वागत किया है। सभी डॉक्टर, नर्स, दोस्तों और परिवारवालों को बहुत-बहुत शुक्रिया कि उन्होंने हमारी इस जर्नी में हमारा सपोर्ट किया। यह केवल शुरुआत है लेकिन हम जानते हैं कि हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है।’
सोनम कपूर आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म द जोया फैक्टर में दिखाई दी थी। इसके बाद उन्होंने अनिल कपूर और अनुराक कश्यप के AK vs AK में कैम्यो भी किया था, जो 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था।
इसके बाद अब सोनम कपूर जल्द ही फिल्म ब्लाइंड में नजर आएंगी, जिसे शोम मखीजा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में उनके साथ पूरब कोहली, विनायक पाठक और लिलेट दूबे नजर आएंगे। हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। एक्शन थ्रिलर फिल्म की कहानी एक ब्लाइंड पुलिस ऑफिसर की है, जो सीरियल किलर को ढूंढ रही होती है। यह 2011 में रिलीज हुई कोरियन सिनेमा थ्रिलर का हिंदी रीमेक है।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma