सर्दियों के आखिरी दिन चल रहे हैं और धीरे धीरे गर्मियां दस्तक दे रही हैं। ऐसे में वैक्सिंग कराना तो जरूरत बन जाती है। लेकिन कभी कभी salon जाने का मन नहीं करता। ऐसे में आप घर पर भी smooth skin पा सकती हैं। इस उलझन को सुलझाने के लिए हम लाए हैं कुछ बेहतरीन टिप्स और ट्रिक्स। चलिये देर किस बात की, शुरू करते हैं!! महिलाओं के पैरों में दर्द
1. कमाल की Waxing Strips
2. असरदार Exfoliation
त्वचा को exfoliate करना किसी भी स्किन care रूटीन का एक अहम और बेहद ज़रूरी हिस्सा है। और जब बात dress-ready होने की हो तो ये और भी ज़रूरी हो जाता है! Smooth और undergrowth फ्री लुक पाने के लिए अपनी बॉडी को हफ्ते में कम से कम 2-3 बार हल्के से (gently) लेकिन बढ़िया से exfoliate करें।
3. जादुई Moisturizer
4. Handy Hair Removal Cream
ये क्रीम ना सिर्फ जल्दी से अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाती है बल्कि त्वचा को मुलायम और moisturized भी रखती है। बाज़ार में आजकल कई creams available है जो बालों को हटाकर त्वचा को नर्म और पोषित भी करती है।
5. गरम पानी से बचे
Images: Shutterstock
यह भी पढ़ें: अपनी अगली Waxing trip को बनाइए painless इन 7 टिप्स के साथ
यह भी पढ़ें: परफेक्ट वैक्सिंग के लिए ध्यान रखें ये 7 बातें
Read More From Hair Removal
अंडरआर्म्स के लिए वैक्सिंग क्रीम या शेविंग कौन सा तरीका है बेहतर – Underarm Hair Removal In Hindi
Supriya Srivastava
अपर लिप हेयर से छुटकारा पाने के 7 आसान घरेलू टिप्स | Upper Lips Hair Removal Tips
POPxo Hindi
चेहरे के बाल हटाने के लिए क्या लेज़र सही तरीका है? जानें यहां – Laser Hair Removal For Face
POPxo Hindi
चेहरे के बाल हटाने के लिए जानिए 10 बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम के नाम | Best Hair Removal Cream for Face in Hindi
Supriya Srivastava