एंटरटेनमेंट
शिल्पा शेट्टी के बेटे का डांस वीडियो हुआ वायरल, अनिल कपूर बोले- क्या गुलाटी मारता है तेरा

बॉलीवुड में शिल्पा शेट्टी को उनकी एक्टिंग के अलावा फिटनेस और डांस के लिए भी जाना जाता है। यही वजह है कि वे छोटे पर्दे पर एक डांस रियलिटी शो की जज भी हैं। डांस रियलिटी शो पर बच्चों को डांस करते हुए देख शिल्पा अक्सर कहती थीं कि काश उनका बेटा विआन भी इतना अच्छा डांसर होता! मगर अब लगता है कि शिल्पा शेट्टी की यह इच्छा पूरी होती हुई नज़र आ रही है। आजकल शिल्पा के बेटे विआन का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। यहां तक कि बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स भी विआन का यह वीडियो देख खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के बेटे विआन कुंद्रा का एक डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में विआन कुंद्रा अपने स्कूल फंक्शन में डांस परफॉर्मेंस देते हुए नज़र आ रहे हैं। विआन के इस डांस वीडियो को खुद शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, “हाय मेरा बेटा!! विआन। राज के पंजाबी जींस विआन के पहले स्कूल परफॉर्मेंस में खुलकर बाहर आ रहे हैं।” इसी के साथ शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड एक्टर और डांसर टाइगर श्रॉफ को टैग करते हुए लिखा, “टाइगर, यह कार्टव्हील (गाड़ी का पहिया) डांस स्टेप सिर्फ तुम्हारे लिए है।” साथ ही शिल्पा ने प्राउड मम्मी का हैशटैग भी शेयर किया है।
विआन कुंद्रा की यह डांस परफॉर्मेंस देखकर टाइगर श्रॉफ सहित कोरिओग्राफर टेरेंस और एक्टर अनिल कपूर भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए। टाइगर श्रॉफ ने जहां दिल के इमोजीस बनाकर डांस परफॉर्मेंस की तारीफ की, वहीं अनिल कपूर ने अपने अंदाज़ में लिखा, “वाह शिल्पा, क्या गुलाटी मारता है तेरा बेटा! माइंड ब्लोइंग।”
कोरिओग्राफर टेरेंस ने भी विआन के डांस की तारीफ करते हुए लिखा, “अपनी उम्र के हिसाब से यह काफी अच्छा है। रिदम का सेंस और प्रेज़ेंस सुपर से भी ऊपर है।”
वहीं गीता मां के नाम से फेमस डांस कोरिओग्राफर गीता कपूर ने भी विआन का डांस देखकर कमेंट किया। उन्होंने लिखा, “विआन, यह बहुत प्रभावशाली है। तुम्हारे लिए बहुत सारा प्यार, मेरी दुआ है कि ये पंजाबी जींस तुम्हारे अंदर ऐसे ही बढ़ते रहें।”
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वह भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)
Read More From एंटरटेनमेंट
एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
एंटरटेनमेंट
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
बिग बॉस
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
एंटरटेनमेंट
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma