एंटरटेनमेंट

Bigg Boss: शहनाज गिल से लेकर सनी लियोन तक इन कंटेस्टेंट्स को सलमान खान के शो से हुआ काफी फायदा

Megha Sharma  |  Dec 12, 2022
Bigg Boss: शहनाज गिल से लेकर सनी लियोन तक इन कंटेस्टेंट्स को सलमान खान के शो से हुआ काफी फायदा

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स काफी फेमस हो चुके हैं और इस वजह से हम कह सकते हैं कि अभी तक घर से केवल 4 कंटेस्टेंट्स ही बेघर किए गए हैं और उनमें से भी एक एक्स-कंटेस्टेंट घर में वापस आ चुकी हैं। अब घर में जब भी नॉमिनेशन होता है तो फैंस को लगने लगता है कि कहीं उनका पसंदीदा कंटेस्टेंट इस हफ्ते घर से बेघर तो नहीं हो रहा है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब घर के सदस्यों को इतनी पॉपुलैरिटी मिली है। इससे पहले भी शहनाज गिल से लेकर सनी लियोन तक ऐसे कई सेलेब्स रह चुके हैं, जिन्हें बिग बॉस के जरिए फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया है और हम यहां ऐसे कंटेस्टेंट्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

शहनाज गिल

कौन कहता है कि बिग बॉस सक्सेसफुल होने के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म नहीं है? ऐसे बहुत से कंटेस्टेंट्स हैं जिन्होंने भले ही शो ना जीता हो लेकिन फिर भी उन्हें इस शो के जरिए खास पहचान मिली है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं शहनाज गिल। वह बिग बॉस 13 की विजेता भले ही ना बनी हों लेकिन आज वह सबसे मशहूर स्टार में से एक हैं। उन्होंने कई सारे गानों में काम किया है और अब वह जल्द ही सलमान खान के शो किसी का भाई, किसी की जान से डेब्यू करने वाली हैं।

सनी लियोन

फॉर्मर अडल्ट मूवी स्टार सनी लियोन बिग बॉस 5 का हिस्सा थीं। उन्होंने भले ही इस शो को नहीं जीता था लेकिन उन्हें घर के अंदर रहते हुए ही उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म मिल गई थी। महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म ऑफऱ की थी और इसके बाद से सनी लियोन ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

असीम रियाज

असीम रियाज बिग बॉस 13 का हिस्सा थे। उन्हें शो में काफी पसंद किया गया था और अब वह जाने माने रैपर हैं। उन्हें शो से बाहर आते ही जैक्लीन फर्नांडेज के साथ एक गाने में काम करने का मौका मिला था और इसके बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया।

तेजस्वी प्रकाश

बिग बॉस 15 को जीतने के बाद तेजस्वी प्रकाश के टीवी करियर को तुरंत ही बूस्ट मिला और उन्हें एकता कपूर के शो नागिन 6 में भी लीड रोल मिला। इसमें फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।

प्रतीक सेहजपाल

प्रतीक सेहजपाल ने भी भले ही बिग बॉस का खिताब अपने नाम ना किया हो लेकिन उन्होंने कई फैंस का दिल जरूर जीता था। उनके करियर को भी घर से बाहर आने के बाद काफी बूस्ट मिला। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया और उन्होंने नागिन 6 में भी एक अहम भूमिका निभाई थी।

हिना खान

बिग बॉस के इतिहास में हिना खान सबसे मशहूर कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। उन्होंने अपनी टीवी सीरियल के बहू वाली पहचान को बिग बॉस के घर में आकर पूरी तरह से बदल दिया और उन्होंने साबित किया कि वह इससे बहुत अधिक हैं। वह बिग बॉस में आकर फैशनिस्टा बन गईं और इसके बाद उन्हें काफी सारे शो और फैशन वीक्स आदि के ऑफर आने लगें।

Read More From एंटरटेनमेंट