एंटरटेनमेंट

शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के नाम के साथ किया ऑटोग्राफ साइन, फैन ने शेयर किया Video

Garima Anurag  |  Jun 30, 2022
shehnaaz Gill

दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल एक दूसरे से बिग बॉस के घर में मिले थे और इनकी दोस्ती लोगों को इतनी पसंद आई थी कि इनके लिए सोशल मीडिया पर सिडनाज का हैशटैग प्रचलित हो गया था। घर से निकलने के बाद भी इनकी केमिस्ट्री देखने लायक थी और ऐसी चर्चाएं जोर शोर से चल रही थी कि दोनों सेलेब्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद लोगों का प्यार शहनाज के लिए और बढ़ गया क्योंकि वो उन्हें स्ट्रांग देखना चाहते थे। 

साभार- इंस्टाग्राम

हाल ही में एक फैन ने शहनाज का ऑटोग्राफ देते हुए एक वीडियो शेयर किया है उसमें एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ का नाम भी लिखा है और इसे अपने नाम के ऊपर लिखा है। 

शहनाज ने इंग्लिश में लिखा है, शहनाज गिल लव्स यू। सपोर्ट करते रहें। सिड नाज। एक्ट्रेस ने सिड का नाम अपने से थोड़ा ऊपर लिखा है। शहनाज की जिस फैन ने ये वीडियो ट्वीट किया है उसने लिखा है कि जिस तरह से एक्ट्रेस ने सिड का नाम अपने ऊपर लिखा है, ऐसा लगता है कि वो सिड को अपना गार्जियन एंजल मान चुकी हैं, जो उन्हें हमेशा देखते और गाइड करते हैं हर काम में और वो हमेशा उनके पीछे उनके लाइफ लेसन को फॉलो करेंगी। 

सिडनाज (#SidNaaz), इस हैशटैग के बारे में शहनाज पहले बोल चुकी हैं कि ये उनका सबकुछ था। शहनाज ने कहा था, लोगों के लिए सिडनाज एक हैशटैग था, उनकी फेवरेट जोड़ी, लेकिन मेरे लिए, ये मेरी लाइफ था जिसे मैं जी रही थी और अनुभव कर रही थी और ये मेरे साथ हमेशा रहेगा। लोगों को धन्यवाद दूंगी जिन्हें हमारी जोड़ी पसंद थी और इस हैशटैग के लिए भी। लेकिन मेरे लिए ये सिर्फ हैशटैग नहीं था, ये मेरा सब कुछ था।

Read More From एंटरटेनमेंट