एंटरटेनमेंट

‘ब्रह्मास्त्र’ में वानर अस्त्र के रोल में दिखेंगे शाहरुख खान, सामने आई फिल्म से एक्टर की वायरल पिक

Megha Sharma  |  Aug 12, 2022
‘ब्रह्मास्त्र’ में वानर अस्त्र के रोल में दिखेंगे शाहरुख खान, सामने आई फिल्म से एक्टर की वायरल पिक

ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान वानर अस्त्र की भूमिका में दिखाई देंगे और उनके इस रोल के बारे में पिछले कई महीनों से अफवाहें आती रही हैं। इसी बीच गुरुवार को शाहरुख खान की फिल्म से वानर अस्त्र की भूमिका में तस्वीरें लीक हो गई हैं और इससे साफ हो गया है कि एक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म में कैमियो कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय अहम भूमिका में हैं। शाहरुख खान के वानर अस्त्र लुक को फैंस ने ट्विटर पर बहुत ही एक्साइटमेंट के साथ शेयर किया है। बता दें कि ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।

हाल ही में ट्विटर पर फैन पेज ने ब्रह्मास्त्र से शाहरुख खान की लीक तस्वीरों को शेयर किया है। इन में से एक तस्वीर में शाहरुख खान खून में लतपथ दिख रहे हैं और अपने घुटनों पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उनके लेफ्ट पैर पर गोल्डन स्पार्कल नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तस्वीर में शाहरुख का वानर अस्त्र कैरेक्टर हवा में दिख रहा है।

यह तो साफ नहीं है कि शाहरुख खान की लीक तस्वीरें कहां से आई हैं लेकिन फैंस का मानना है कि फिल्म में शाहरुख खान वानर अस्त्र का रोल निभा रहे हैं। तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए एक फैन ने लिखा, ”ये तस्वीरें फिल्म के दूसरे ट्रेलर से लीक हुई होंगी, जिसमें शाहरुख खान वानर अस्त्र की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।”

इससे पहले एक फैन ने शाहरुख खान को ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर में स्पॉट किया था, जो जून में रिलीज किया गया था। उनके मुताबिक जो व्यक्ति अपने हाथ में आग का ट्राइडेंट लिए नजर आ रहा है और जिसके पीछे से भगवान हनुमान का जलता हुआ क्रिएचर दिख रहा है वो शाहरुख खान हैं। साथ ही यह अनाउंसमेंट भी की गई थी कि फिल्म में शाहरुख केमियो करते हुए नजर आएंगे।

Read More From एंटरटेनमेंट