एंटरटेनमेंट

Dunki Teaser: SRK ने Bday पर टीजर रिलीज कर फैंस को किया सरप्राइज, फैंस बोले, ‘ये है ब्लॉकबस्टर’

Megha Sharma  |  Nov 2, 2023
Dunki Teaser: SRK ने Bday पर टीजर रिलीज कर फैंस को किया सरप्राइज, फैंस बोले, ‘ये है ब्लॉकबस्टर’

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म डंकी के टीजर को रिलीज कर दिया गया है, जिसे डंकी ड्रॉप 1 भी बताया जा रहा है। बता दें कि डंकी के टीजर को शाहरुख खान के 58वें जन्मदिन पर फैंस के साथ शेयर किया गया है और ये फैंस के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है। टीजर की शुरुआत शाहरुख खान और उनके साथ कुछ लोगों के रेगिस्तान में चलते हुए दिखने से शुरू होती है, जहां वो खुद को बचाने के लिए गुंडो से भागते हुए नजर आते हैं।

इसके बाद टीजर की कहानी पंजाब में पहुंच जाती हैं, जहां हार्डी (शाहरुख खान) उनके दोस्त मनु, सुखी, बुग्गु और बल्ली नजर आते हैं। मनु और सुखी का किरदार तापसी पन्नु और विक्की कौशल निभा रहे हैं। एक्टर ने फिल्म के टीजर को एक्स पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ”सिंपल और असली लोगों की कहानी जो अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं। दोस्ती, प्यार और साथ रहने की… कहानी जिसे वो घर का रिश्ता बोलते हैं। एक दिल को छू लेने वाली कहानी, दिल को छू लेने वाले स्टोरीटेलर की ओर से। इस जर्नी का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी भी इस कहानी का हिस्सा बनेंगे। डंकी ड्रॉप 1 यहां है। डंकी क्रिसमस पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।”

शाहरुख खान द्वारा टीजर शेयर करने के बाद से ही फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हो गए हैं और फैंस का कहना है कि ये अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है। बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान को भी फैंस ने काफी पसंद किया था और बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों ने कमाल किया था। एक ओर जहां पठान ने 1,055 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं जवान ने 1,149.85 करोड़ की कमाई की थी।

फैंस ऐसे कर रहे हैं डंकी के टीजर पर रिएक्ट –

इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। डंकी एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जो इल्लीगल माइग्रेशन टेक्नीक को दिखाता है। इसे लोग यूके, यूएस और कनाडा में बैकडॉग एंट्री के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस फिल्म में उन लोगों को दिखाया गया है जो गलत तरीके से दूसरे देशों में जाने की कोशिश करते हैं और फिर वहां से अपने घर वापस आने की स्ट्रगल करते हैं। फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर नजर आएंगे। फिल्म को विदेशों में 21 दिसंबर और भारत में 22 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म प्रभास की फिल्म सालार से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने वाली है।

Read More From एंटरटेनमेंट