शाहरुख खान जैसा कोई स्टार नहीं है क्योंकि वह विटी हैं, चार्मिंग हैं और वह जानते हैं कि लोगों के साथ कैसे बात की जाती है और साथ ही वह सभी लोगों की इज्जत भी करते हैं। हालांकि, आज वह जहां हैं वहां तक पहुंचने के लिए शाहरुख खान ने अपने हिस्से की स्ट्रगल भी देखी है जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता दोनों को खोया है।
शाहरुख खान का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पेरेंट्स की मौत के बारे में बात करते हैं और बताते हैं कि इसकी वजह से उनकी बड़ी बहन शहनाज लालारुख की मेंटल स्थिति पर कितना गहरा प्रभाव हुआ था। दोनों के पिता, मिर ताज मोहम्मद खान की मौत 1981 में हो गई थी और उनकी मां लतीफ फातीमा खान की मौत उसके 10 साल बाद हुई थी। हालांकि, इसका उनकी बहन पर काफी गहरा प्रभाव हुआ था और इसके बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा था, ”मुझे याद है कि मेरी बहन मेरे पिता की डेड बॉडी के सामने खड़ी थी और उसने सिर्फ देखा और वह रोई नहीं। उसने कुछ नहीं कहा, वह गिर गई और उसके सिर पर चोट लगी थी। उसके 2 साल बाद तक न ही वह रोई और न ही उसने किसी से बात की, वह बस ऐसे ही देखती रहती थी और इसने मेरी दुनिया बदल दी। भगवान की कृपा से वह अब बेहतर है।”
इसी इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बताया था कि डॉक्टर्स ने कहा था कि उनकी बहन सरवाइव नहीं कर पाएंगी। हालांकि, उन्होंने उम्मीद नहीं खोई और उन्होंने स्विटजरलैंड में अपनी बहन का इलाज करवाया। उस वक्त वह दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा, ”दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के दौरान वह अस्पताल में भर्ती में थी और डॉक्टर्स ने कहा था वह नहीं बच पाएंगी। मैं उन्हें स्विटजरलैंड ले गया और वहां उनका इलाज कराया जब मैं तुझे देखा तो ये जाना सनम की शूटिंग कर रहा था।” उन्होंने आगे कहा ”लेकिन वह आज भी हमारे पिता के अचानक गुजर जाने के लॉस से उभर नहीं पाई है। इसके 10 साल बाद हमारी मां भी गुजर गईं। इस वजह से मुस्लिम में हमें यातिम और यासिर कहा जाता है, जिसका मतलब होता है, जिनके माता-पिता नहीं होते हैं।”
एक्टर ने ये भी बताया था कि उनकी बहन की कितनी अच्छी क्वालिफिकेशन है। उन्होंने एमए और एलएलबी किया है लेकिन पेरेंट्स की मौत के कारण उनकी मेंटल हेल्थ पूरी तरह से बिगड़ गई। उन्होंने कहा, ”जब मैं उन्हें देखता हूं, खासतौर पर मेरे पिता की मौत और मां की मौत के वक्त के दौरान, वह बहुत इंटेलिजेंट है और उन्होंने एमएस एलएलबी किया है, जैसा हमारे पेरेंट्स चाहते थे। लेकिन वह कभी इस तथ्य को नहीं समझ पाई की हमने हमारे माता-पिता को खो दिया है और किसी तरह से मैंने डीअटैचमेंट और फॉल्स ब्रवाडो का सेंस पा लिया है जो मैं पब्लिक में दिखाता हूं, सेंस ऑफ ह्यूमर और भी कई चीजें जो मैं दिखाता हूं और लोगों को अच्छी लगती हैं।”
शाहरुख खान ने अपनी बहन को बचाने के लिए हर कोशिश की और जानकारी के मुताबिक वह उनके साथ मन्नत में ही रहती हैं। शाहरुख खान वाकई में फैमिली मेन। हैं।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma