एंटरटेनमेंट

दिल तो हर किसी के पास होता है लेकिन सब ‘दिलवाले’ नहीं होते!

POPxo Hindi  |  May 5, 2016
दिल तो हर किसी के पास होता है लेकिन सब ‘दिलवाले’ नहीं होते!

शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट जोड़ी को एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर देखने की तमन्ना रखने वालों का इंतजार धीरे धीरे कम हो रहा है। आज फिल्म ‘दिलवाले’ के ट्रेलर लांच होने के साथ ही शाहरुख-काजोल के फैन्स की दिलों की धड़कनें बढ़ गई है। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में सब कुछ नजर आ रहा है…शाहरुख-काजोल हैं तो ज़ाहिर है फिल्म में रोमांस तो होगा ही…इस रोमांस में latest तड़का लगाने के लिए वरुण धवन और कृति सेनन भी हैं। साथ ही बोमन ईरानी, जॉनी लीवर और संजय मिश्रा का रोल भी फिल्म को रोहित शेट्टी का सिग्नेचर फ्लेवर डालने के लिए मौजूद रहेंगे..यानि कॉमेडी। फिलहाल आप भी लुत्फ लीजिए ‘दिलवाले’ के ट्रेलर का और 18 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म का इंतजार कीजिए। https://www.youtube.com/watch?v=AHuOo1DLcRc

Read More From एंटरटेनमेंट