एंटरटेनमेंट

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिर हुईं ट्रोलिंग का शिकार

Deepali Porwal  |  Jul 5, 2018
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिर हुईं ट्रोलिंग का शिकार

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर ट्रोल्स का शिकार बनती हैं। फिलहाल वे अपनी फैमिली के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं, जिसकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

यूजर्स को नहीं पसंद सुहाना की फोटो

शाहरुख खान लंबे समय से फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में व्यस्त थे। शूटिंग से फ्री होते ही वे परिवार सहित छुट्टियां मनाने के लिए यूरोप निकल गए। उनकी पत्नी गौरी खान ने इस वेकेशन की कई फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं पर सबसे ज्यादा वायरल सुहाना खान की बिकिनी वाली फोटो हो रही है। दरअसल, इंस्टाग्राम पर सुहाना खान की एक ग्लैमरस फोटो शेयर की गई है, जिसमें वे ब्राउन कलर की बिकिनी पहने हुए हैं। इस फोटो में उनके छोटे भाई अबराम खान भी उनके साथ हैं।

मिल रहे हैं गंदे कमेंट्स

सुहाना खान अभी 18 साल की हैं और अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज़ शेयर करती रहती हैं मगर शायद यूज़र्स को उनका यह ग्लैमरस अंदाज़ रास नहीं आया। उनकी फोटो पर उल्टे-सीधे कमेंट्स लिखे जा रहे हैं। कोई उन्हें पूरे कपड़े पहनने की सलाह दे रहा है तो कोई उनके धर्म पर टिप्पणी कर रहा है। कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि वे शाहरुख खान की इज्जत तो करते हैं पर सुहाना खान के ड्रेसिंग सेंस के कारण उनका सम्मान नहीं करते हैं।

‘जीरो’ में हीरो हैं शाहरुख खान

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अब आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘जीरो’ में नज़र आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ ही कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड भूमिकाओं में हैं। शाहरुख के फैंस को उनकी इस फिल्म का खास इंतज़ार है। ‘जीरो’ में शाहरुख एक बौने का किरदार निभाएंगे। सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ के साथ ही शाहरुख खान की ‘जीरो’ का भी टीज़र रिलीज़ किया गया था। यह फिल्म दिसंबर तक बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।

सुहाना खान अपनी पढ़ाई के बाद बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं। उनकी खास सहेली अनन्या पांडे ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

ये भी पढ़ें :

शाह रुख खान और गौरी ने लाडले अबराम को इस अंदाज में किया विश, देखें वीडियो

रेस 3 रिव्यू : सलमान खान के फैन्स के लिए ईद का तोहफा!

जीरो के सेट पर हुआ अनुष्का शर्मा का ज़ोरदार स्वागत

इस वीडियो में है ‘रेस 3’ फेम एक्टर की फिटनेस का राज़

Read More From एंटरटेनमेंट