एंटरटेनमेंट

सारा अली खान, करीना कपूर समेत कई सेलेब्स ने अपने पापा को किया फादर्स डे पर विश

Garima Anurag  |  Jun 19, 2022
Bollywood Fathers Day Post

बॉलीवुड सेलेब्स फादर्स डे पर अपने सोशल मीडिया पर फादर्स डे सेलिब्रेट करने और फैन्स के साथ अपने पापा को याद करने और उनके साथ अपनी स्पेशल बॉन्ड को दर्शाने से पीछे नहीं हटे। सारा अली खान से लेकर सोनम कपूर तक, एक्ट्रेस ने इस खास दिन अपने पापा को इस दिन की बधाई देते हुए इनकी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की है। सभी सेलेब्स के पोस्ट के कैप्शन ये बताते हैं कि उनके पापा उनके लिए कितने स्पेशल हैं।

सारा ने सैफ अली खान के साथ रेस्तरॉ से ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें सैफ के साथ इबाहिम और सारा भी हैं। एक्ट्रेस ने लिखा है, हैप्पी फादर्स डे अब्बा जान।

सोनम कपूर ने अनिल कपूर के साथ बचपन की तस्वीरे शेयर की है जिसमें वो, अनिल कपूर और रिया कपूर तीनों ने व्हाइट आउटफिट पहने हैं, और ये तस्वीर बहुत क्यूट है। सोनम ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, दुनिया के बेस्ट डॉक्टर। लव यू, किसी की आपसे तुलना नहीं है।

करीना कपूर ने भी अपने पापा, अनुभवी एक्टर रणधीर कपूर के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर कि है जिसमें दोनों ही ब्लैक कलर में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं। रणधीर कपूर ने ब्लैक सूट पहनी है, जबकि करीना ने ब्लैक साड़ी पहनी है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में पापा और ब्लैक इमोटिकॉन लिखा है। 

अभिषेक बच्चन ने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है मेन मैन। हैप्पी फादर्स डे, पा। 

इनके अलावा अनुष्का शर्मा, जान्हवी कपूर, विक्की कौशल समेत कई सेलेब्स ने अपने पापा की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें फादर्स डे शेयर किया है।

Read More From एंटरटेनमेंट