एंटरटेनमेंट

Sania Mirza-Shoaib Ali Divorce: क्रिकेटर ने अपने इंस्टा बायो से अफवाहों का दिया जवाब

Megha Sharma  |  Dec 13, 2022
Sania Mirza-Shoaib Ali Divorce: क्रिकेटर ने अपने इंस्टा बायो से अफवाहों का दिया जवाब

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की अफवाहें पिछले कुछ वक्त से चर्चाओं में बना हुआ है। कुछ महीनों से ही दोनों के बीच सबकुछ ठीक न होने की जानकारी सामने आ रही है। साथ ही सानिया मिर्जा की क्रिप्टिक पोस्ट ने भी इन अफवाहों को हवा दी है। हालांकि, अभी तक दोनों ने इस बारे में कुछ आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। न सानिया बल्कि शोएब ने भी इन अफवाहों पर रिएक्टर नहीं किया है। इसी बीच दोनों का टॉक शो, ‘द मिर्जा मलिक’ शो आने वाला है। इसके बाद अब शोएब ने अपने इंस्टाग्राम बायो को बदल कर अपने रिलेशनशिप को लेकर फैंस को कंफ्यूज कर दिया है। 

शोएब मलिक का इंस्टाग्राम बायो

शोएब ने अपने इंस्टाग्राम बायो ने फैंस और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने बायो में लिखा, एथलीट, सुपरवुमन @mirzasaniar का पति, एक बच्चे का पिता ट्रू ब्लेसिंग। अब फैंस सोच रहे हैं कि क्या दोनों असल में अलग हो रहे हैं या फिर नहीं हो रहे हैं। या फिर दोनों ने अपने बीच के अंतर या फिर मामले को सुलझा लिया है और दोनों अब साथ आ गए हैं। यह कन्फ्यूजन तो अब तब ही दूर हो सकती है जब सानिया और शोएब इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ेंगे।

बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 2010 में शादी की थी। जानकारी के मुताबिक दोनों ने पाकिस्तान में हैदराबादी मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी की थी। दोनों की मुलाकात 2003 में हुई थी और दोनों लगभग 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने शादी की थी। लॉकडाउन के दौरान सानिया मिर्जा ने बताया था कि वह भारत में रह रही हैं और उनके पति शोएब पाकिस्तान में अपनी मां के साथ हैं। 

सानिया मिर्जा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया था कि शोएब उनकी जिंदगी में तब आए थे जब वह प्रोफेशनली मुश्किल वक्त से गुजर रहे थे। साथ ही उन्होंने कोट करते हुए लिखा था, ”लोग किसी को लंबे वक्त तक डेट कर सकते हैं और किसी अन्य से शादी करते ही ब्रेकअप कर सकते हैं। कुछ लोग कुछ वक्त तक एक दूसरे को डेट कर सकते हैं और फिर शादी कर लेते हैं। हम दोनों खुशकिस्मत हैं कि हम एक दूसरे से मिलें और हमने जल्दी फैसला ले लिया कि हम एक दूसरे के बारे में ऐसा ही महसूस करते हैं।”

Read More From एंटरटेनमेंट