चंदन हजारों वर्षों से अपने औषधीय और सुगंधित गुणों के लिए पूजनीय रहा है। दुनिया भर के कई धर्मों और समाजों में, विशेष रूप से हिंदू धर्म में, चंदन को विशेष सम्मान प्राप्ता है। कुछ समुदायों के लोग तो चंदन पाउडर को पवित्र चिह्न यानी तिलक के रूप में माथे पर लगाते हैं। इतना ही नहीं चंदन के प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और प्रिजर्वेटिव गुणों की वजह से आयुर्वेद भी हमेशा से इसका बढ़ावा देता है। चंदन के औषधिय गुणों की वजह इसका इस्तेमाल पेट के अल्सर (अल्सर की समस्या के लिए डाइट) , बुखार, मानसिक तनाव (तनाव दूर करने के उपाय) जैसी समस्याओं से निजात पाने के लिए किया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि चंदन न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए बल्कि हमारी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। ब्लैकहेड्स, मुंहासों से लेकर त्वचा की कई समस्याओं से राहत दिलाने में चंदन कारगर साबित होता है। हम यहां आपको त्वचा के लिए चंदन पाउडर के फायदे (chandan ke fayde) के बारे में बता रहे हैं।
Table of Contents
चंदन पाउडर क्या है?- What is Sandalwood Powder in Hindi
अगर आपके मन में भी यह सवाल उठता है कि चंदन पाउडर क्या है तो हम आपको बता दें कि चंदन पाउडर चंदन की लकड़ी को पीसकर बानाया जाता है। अन्य पेड़ों की तरह ही चंदन का भी पेड़ होता है। चंदन का वैज्ञानिक नाम संतलम एल्बम (Santalum album) है। इसे सात्विक पेड़ के नाम से भी जाना जाता है। वैसे तो चंदन की कई प्रजातिया हैं। लेकिन लाल चंदन, सफेद चंदन और मलयागिरी चंदन ज्यादा प्रसिद्ध है। लाल चंदन दक्षिणी भारत के पूर्वी घाटों में पाया जा सकता है। इस पेड़ की लकड़ी सुगंधित नहीं होती हालांकि लाल चंदन में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। मलयागिरी चंदन मैसूर, हैदराबाद, नीलगिरि और दक्षिण भारत के पश्चिमी घाटों में पाया जा सकता है। इस पेड़ की लकड़ी का उपयोग सुंदर बक्से, चौकी और पायदान बनाने में किया जाता है। सफेद चंदन पाउडर के फायदे की बात करें तो ये औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसके अलाव सफेद चंदन के तेल का उपयोग एसेंशियल ऑयल, परफ्यूम, साबुन और कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट बनाने में किया जाता है। त्वचा की रंगत निखारने से लेकर मुंहासों का इलाज करने तक, चंदन एक जादुई जड़ी-बूटी है, जो कभी निराश नहीं करती है।
चंदन पाउडर के ब्यूटी बेनेफिट्स Sandalwood Powder Beauty Benefits in Hindi
अगर आपने दादी-नानी को घरेलू नस्खों में चंदन का इस्तेमाल करते देखा या सुना है तो यकनीन आप जानते होंगे कि चंदन, त्वचा के लिए मैजिक की तरह काम करता है। अपने एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण, चंदन झुर्रियां, दाग-धब्बे, मुंहासों से लेकर त्वचा की कई समस्याओं से राहत दिलाता है और स्किन इन्फेक्शन में भी लाभ पहुंचाता है। चंद का इस्तेमाल खुजली का घरेलू उपचार के रूप में भी किया जा सकता है। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं स्किन के लिए सफ़ेद चन्दन के फायदे के बारे में (sandalwood powder in hindi)
मुंहासों से लड़ने में मददगार
चंदन मुहांसो के इलाज में कारगर है। अपने एंटी-फंगल गुणों की वजह से यह मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ता है और त्वचा को साफ करता है। मुलतानी मिट्टी में चंदन पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाने से मुहांसों से छुटकारा मिलता है। इसके अलावा चंदन, त्वचा पर अधिक तेल उत्पादन को नियंत्रित करता है। और रोमछिद्रों को कम कर त्वचा को शांत व ठंडा रखता है। चंदन त्वचा को एलर्जी से भी बचाने में भी लाभकारी होता है।
दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाए
चंदन पाउडर न केवल मुंहासों को कम करने और उनका इलाज करने में फायदेमंद होता है, बल्कि जिद्दी मुंहासों के निशान व चेहरे के अन्य दाग-धब्बे हटाने और उन्हें हल्का करने में भी फायदेमंद होता है। गुणकारी चंदर स्किन की इलास्टिस्टी को बेहतर करता है और स्किन टाइटनिंग कर मुंहासों को निकलने से भी रोकता है।
रेडनेस कम करने में कारगर
चंदन को सूथिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए भी जाना जाता है जो त्वचा की रेडनेस को कम करने में मदद करते हैं। अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो आपको चंदन पाउडर या चंदन ऑयल का रेगुलर इस्तेमाल करना चाहिए।
सनटैन को कहे बाय बाय
सूरज की हानिकारक किरणों के कारण त्वचा का सारा मॉइश्चर खत्म हो जाता है और स्किन डल और ड्राय लगने लगती है। जिसकी वजह से त्वचा पर टैनिंग होने लगती है। और ये टैनिंग न सिर्फ देखने में खराब लगती है, बल्कि बेहद हानिकारक भी होती है। चंदन एक एंटी-टैनिंग एजेंट है जो स्किन की टैनिंग से छुटकारा दिलाता है साथ ही डार्क स्पॉट्स और सूरज से होने वाले डैमेज को भी दूर करता है।
चेहरे की रंगत निखारे
चंदन पाउडर का एक गुण ये भी है कि यह स्किन को बेदाग रखने के साथ ही निखराता भी है। अगर आप अपने चेहरे की रंगत निखारना चाहती हैं तो चंदर पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर चेहरे पर मसाज करें और रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दे। अनईवन स्किन है तो चंदन फैस पैक का नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकती हैं।
डेड स्किन सेल्स को दूर करे
धूल, मिट्टी और प्रदूषण की वजह से पोर्स बंद हो जाते हैं और मुहांसे व स्किन की अन्य समस्याओं को जन्म देते हैं। ऐसे में त्वचा को एक्सफोलिएट करना बहुत ही जरूरी होता है। चंदन में एक्सफोलिएशन प्रोपर्टीज होती हैं, जो प्राकृतिक स्क्रब के रूप में काम करता है। ये डेड स्किन सेल्स को साफ कर चेहरा साफ और चमकदार बनाता है।
बढ़ती उम्र के निशानों को कम करे
चंदन के एंटीऑक्सीडेंट गुण फ्री रैडिकल से होने वाले नुकसान से लड़ने में मदद करता है। और चेहरे की झुर्रियों को रोकने का काम करता है। जिससे त्वचा ग्लोइंग और जवां दिखती है।
त्वचा में अतिरिक्त तेल बनने से रोके
अगर आपको अत्यधिक सीबम उत्पादन की समस्या है, तो चंदन पाउडर को निश्चित रूप से आजमाया जा सकता है। चंदन सीबम प्रोडक्शन को नियंत्रित करने में मदद करता है। और रोमछिद्रों को बंद करने वाली अन्य अशुद्धियों को रोकता है। चंदन के एस्ट्रिंजेंट गुण त्वचा को पोषण देते हैं और रोमछिद्रों को बहुत अधिक तेल बनाने से रोकते हैं।
चंदन के ये फेसपैक चेहरे पर लाएंगे निखार- sandalwood powder Face Mask in Hindi
चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए लोग सदियों से चंदन का इस्तेमाल करते आए हैं। चंदन हर तरह से चेहरे के लिए फायदेमंद होता है। चंदन के पाउडर, तेल और इसकी लकड़ी में लगभग 125 कंपाउंड्स होते हैं, जो स्किन को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं। साथ ही स्किन के डैमेज सेल्स को रिपेयर करते हैं। बेदाग त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे के अलावा चंदन का इस्तेमाल दुनिया भर में बनने वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में किया जाता है। हम यहां आपको चेहरे पर चंदन लगाने के फायदे और चंदन पाउडर से बने कुछ ऐसे फेस पैक (chandan face pack in hindi ) के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप बड़ी आसानी से खुद घर पर ही बना सकते हैं और खूबसूरत, बेदाग व निखरी त्वचा पा सकती हैं।
चंदन और दूध
चंदन और दूध का फेस पैक स्किन को चमकदार बनाता है। पर्याप्त दूध में 1 चम्मच चंदन पाउडर डालें और इसे अच्छी तरह से मिक्स करें ताकि गांठ न रहें। ध्यान रहे है कि पेस्ट बहुत अधिक पतला न हो। अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं। लगभग 10-15 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें और सुखा लें। ड्राई स्किन वालों के लिए ये बेस्ट फेस पैक है।
चंदन और शहद
चंदन और शहद दोनों को हीलिंग और पौष्टिक गुणों के लिए जाना जाता है। यह फेस पैक त्वचा की नियमित देखभाल के साथ यह त्वचा को मॉइश्चराइज़ करने में भी मदद करता हैं। इस पावर पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर और 1 चम्मच शहद को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। सर्दियों में रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए आप इस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
चंदन, बेसन और हल्दी
बेसन और हल्दी के साथ चंदन का यह फेस पैक न केवल चेहरे को टोन्ड रखता है बल्कि झुर्रियों और दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में भी कारगर है। इसे बनाने के लिए आधा चम्मच चंदन पाउडर में दो चम्मच बेसन और एक चुटकी हल्दी मिला लें। गुलाब जल डालकर इसका पेस्ट बना लें। तैयार पेस्ट को चेहेर पर लगाएं और लगभग 20-25 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें। इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें।
चंदन और संतरे के छिलके का पाउडर
अगर आप अपनी ऑयली स्किन से परेशान हैं तो चंदन और ऑरेंज पील से बना फेस पैक अपने स्किनकेयर रुटीन में शामिल कर सकती हैं। संतरे के छिलके में एस्ट्रिजेंट प्रॉपर्टीज होने की वजह ये पैक ऑयली स्किन वालों के लिए एकदम परफेक्ट है। इस फेस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर में 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। तैयार पैक को चेहरे पर लगाएं और लगभग 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही लगा रहने दें। जब सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
चंदन और दही
स्किन को डबल नरिश्मेंट देने के लिए चंदन और दही फेस फैक लगात सकती हैं। चंदन में मौजूद सौंदर्यवर्धक गुण और सूदिंग प्रॉपर्टीज ड्राई स्किन की समस्या को दूर करते हैं। वहीं दही में मौजूद गुड बैक्टीरिया स्किन को भरपूर पोषण देते हैं। इस पैक को बनाने के लिए आप 2-3 चम्मच ताजा दही में 1 चम्मच चंदन पाउडर डालकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा अच्छी तरह से लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर फिर पानी से चेहरा धो लें और खूबसूरत, चमकदार त्वचा पाएं।
सेब और चंदन
सेब जितना स्वास्थ के लिए फायदेमंद होता उतनी ही स्किन के लिए भी होता है। इस होममेड फेस पैक से चेहरे की डलनेस को कम किया जा सकता है। इस जादुई फेस पैक को बनाने के लिए एक सेब के गूदे को मैश करके उसमें 1 चम्मच चंदन पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरे को पानी से धो लें। इसके बाद आपको निखरी, गोरी और चमकदार त्वचा मिलेगी।
ये भी पढ़ें-
Read More From Natural Care
Beauty Tips in Hindi for Winter | जानिए सर्दियों में त्वचा की देखभाल कैसे करें और ब्यूटी टिप्स
Deepali Porwal