एंटरटेनमेंट

सनाया ईरानी और मोहित सहगल ने ‘डीडीएलजे’ के सीन को स्विट्ज़रलैंड में किया रीक्रिएट, देखें वीडियो

Supriya Srivastava  |  Jul 31, 2018
सनाया ईरानी और मोहित सहगल ने ‘डीडीएलजे’ के सीन को स्विट्ज़रलैंड में किया रीक्रिएट, देखें वीडियो

टीवी की चहेती जोड़ियों में से एक सनाया ईरानी और मोहित सहगल की स्विट्ज़रलैंड वैकेशन तो जैसे ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं। दोनों काफी समय से स्विट्ज़रलैंड में अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं और लगातार अपनी वैकेशन पिक्चर्स और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रहे हैं। खूबसूरत स्विट्ज़रलैंड को दिवंगत यश चोपड़ा ने फिल्म “दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे” के जरिए युवाओं के दिल में एक ड्रीम डेस्टिनेशन के रूप में बसा दिया था। स्विट्ज़रलैंड में वैकेशन मना रहे मोहित सहगल और सनाया ईरानी भी इस ड्रीम डेस्टिनेशन का हर लुत्फ़ उठा रहे हैं। इन दोनों ने स्विट्ज़रलैंड में फिल्म “दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे” के एक आइकॉनिक सीन को रिक्रिएट करने की कोशिश की।  

आइकॉनिक ट्रेन सीन को किया रिक्रिएट

आपको इस फिल्म का वो आइकॉनिक सीन तो याद ही होगा, जिसमें सिमरन की ट्रेन छूट जाती हैं और राज अपना हाथ देकर सिमरन को ट्रेन के अंदर खींच लेता है। टीवी के इस क्यूटेस्ट कपल ने भी स्विट्ज़रलैंड में इस सीन को रिक्रिएट करने की कोशिश की। मगर यहां इस सीन में थोड़ा ट्विस्ट है। मोहित ने सनाया को ट्रेन के अंदर खींचने के लिए हाथ तो दिया मगर सनाया मोहित का हाथ पकड़े बिना ही आगे निकल गईं। ये वीडियो काफी क्यूट और मज़ेदार है। आप भी देखें ये वीडियो….

एडवेंचर से भरा रहा दोनों का स्विट्ज़रलैंड ट्रिप

सनाया ईरानी और मोहित सहगल का ये ट्रिप जितना रोमांटिक है उतना ही एडवेंचरस भी है। दोनों ने स्विट्ज़रलैंड में साइकलिंग, टोबोगन रन और पैराग्लाइडिंग को भी काफी एन्जॉय किया।

स्विट्ज़रलैंड से लगातार दोनों अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहे हैं। इन तस्वीरों को सनाया और मोहित के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ये तस्वीरें इतनी खूबसूरत हैं कि आपका भी मन स्विट्ज़रलैंड घूमने को मचल उठेगा।

इमेज सोर्सः Instagram 

ये भी पढ़ें

सनाया ईरानी और मोहित सहगल स्विट्ज़रलैंड में पूरा कर रहे हैं बचपन का सपना, देखें तस्वीरें

अपने पसंदीदा टीवी सीरियल की बहुओं से सीखें न्यूड मेकअप की आर्ट

निया शर्मा ने अपने जलवों से फिर लगाई सोशल मीडिया में आग, फैंस बोले हॉट और किलर

पत्नी गौरी संग पुरानी यादों को ताज़ा कर रहे हैं टीवी एक्टर हितेन तेजवानी, देखें वीडियो

Read More From एंटरटेनमेंट