बिग बॉस के घर में हमेशा ही कुछ रिश्ते ऐसे बनते हैं जो रियल होते हैं और बस साथ रहते रहते बन जाते हैं। ये दिल से की गई दोस्ती भी हो सकती है और प्यार के एहसास भी हो सकते हैं। बिग बॉस 16 में जहां शालीन-टीना, गौतम-सौंदर्या की नजदीकियों को बार-बार और कैमरा के लिए किया गया रिश्ता बताया गया है वहीं एक तरफ निमृत के लिए अब्दु की फीलिंग भी है जो कि काफी रियल है।
अब्दु निमृत के लिए स्पेशल फीलिंग रखते हैं और बातचीत में कभी तो इस फीलिंग को एक्सेप्ट कर लेते हैं और कभी-कभी ‘पागल है क्या ब्रो’ भी बोलते हैं।
शो के लेटेस्ट एपिसोड में यानी कि घर के 75वें दिन साजिद ने एक तरफ तो अब्दु को बार-बार ये कहा कि निमृत के लिए उनका प्यार गलत है क्योंकि उसका बॉयफ्रेंड है और वो अब्दु का दिल टूटते हुए नहीं देख सकते हैं। फिर उन्होंने अब्दु के सामने ही निमृत को ये भी कहा कि तुम्हारी गलती है कि तुमने अब्दु को क्लियर कट ये नहीं बताया कि तुम्हारा बॉयफ्रेंड है। साजिद ने अब्दु को कहा भी कि तुम दिनभर निम्मी, निम्मी करते रहते हो और ये सबको दिखता है। अब्दु और निमृत साजिद को समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन साजिद अपनी बातों पर अड़े रहते हैं।
सलमान लगाएंगे साजिद की क्लास
चैनल के प्रोमो में सलमान साजिद से पूछते हैं कि पहले वो खुद अब्दु ऐसे प्लान बनाने कहते हैं जैसे कि निमृत के जन्मदिन लिए मेसेज और फिर कहते हैं कि दूर रहो। मेरी समझ नहीं आया।
याद दिला दें निमृत के जन्मदिन पर अब्दु ने अपनी बॉडी पर लिखा था हैप्पी बर्थडे निम्मी। लेकिन जब उन्होंने अपनी पीठ पर सबसे आई लव यू लिखने कहा था, तो अब्दु की पीठ पर मंडली के लोगों ने आई लव टट्टी लिख दिया था। अब्दु की पीठ पर ऐसा लिखना सेलेब्स समेज नेटीजन को भी पसंद नहीं आया था।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma