एंटरटेनमेंट

52 साल के सलमान खान ‘भारत’ में फिर होंगे 18 के, बॉलीवुड की इस फिल्म में बदलेगा उनका रूप

Deepali Porwal  |  Jan 16, 2018
52 साल के सलमान खान ‘भारत’ में फिर होंगे 18 के, बॉलीवुड की इस फिल्म में बदलेगा उनका रूप

‘सुल्तान’, ‘गुंडे’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ और ‘टाइगर ज़िंदा है’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर अब सलमान खान (Salman Khan) को फिल्म ‘भारत’ (Bharat) में निर्देशित करने जा रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान का किरदार उनके अब तक के निभाए गए किरदारों से हटकर होगा।

टाइगर से फिर बनेंगे प्रेम

सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाए हुए है। दिसंबर 2017 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में वे अपने एक्शन किरदार में नज़र आए थे। ‘टाइगर ज़िंदा है’ फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल थी। अब अतुल अग्निहोत्री के प्रोडक्शन में एक नई फिल्म बनने जा रही है, जिसमें सलमान खान बिल्कुल अलग तरह का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म को अली अब्बास ज़फर निर्देशित करेंगे और इसका नाम ‘भारत’ रखा जाएगा। इस फिल्म में सलमान खान का रोल बहुत खास होगा क्योंकि वे 10 साल के लड़के से लेकर 70 साल के बुज़ुर्ग पुरुष तक का किरदार निभाएंगे। सलमान खान के फैंस के लिए यह फिल्म बेहद खास होगी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी नज़र आएंगी।

तकनीक का होगा इस्तेमाल

52 साल के सलमान खान को 18 साल के युवा के तौर पर दिखाना आसान नहीं होगा। उन्हें इस किरदार में ढालने के लिए विशेष किस्म की तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। फिल्म ‘भारत’ एक कोरियन मूवी ‘ओड टु माई फादर’ का हिन्दी रीमेक है और इसमें सलमान खान की उम्र को एज रिडक्शन टेक्नीक से कम किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसमें सलमान का ‘मैंने प्यार किया’ वाला यंग लुक नज़र आएगा। इस लुक के लिए मेकर्स वीएफएक्स टीम से संपर्क कर चुके हैं। फिल्म ‘फैन’ में शाह रुख खान के लुक पर भी इसी तकनीक से काम किया गया था। इस फिल्म के लिए सलमान खान को भी काफी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि इसके लिए उन्हें अपना वज़न कम करना होगा। यह फिल्म 2019 में रिलीज़ होगी।

ऑल द बेस्ट सलमान!

READ : बिग बॉस के फैसले के बाद भाबीजी घर पर हैं।

WATCH : क्या आपकी बेस्ट फ्रेंड भी है बॉलीवुड की दीवानी?

Read More From एंटरटेनमेंट