एंटरटेनमेंट

वीडियो : टीवी की ‘किन्नर बहू’ ने मराठी मुलगी बनकर किया झिंग- झिंग झिंगाट

Supriya Srivastava  |  Oct 15, 2018
वीडियो : टीवी की ‘किन्नर बहू’ ने मराठी मुलगी बनकर किया झिंग- झिंग झिंगाट

टीवी की किन्नर बहू यानि एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक छोटे पर्दे का एक जाना- माना नाम हैं। रुबीना ने अपने पहले सीरियल “छोटी बहू” से घर- घर में अपनी जगह बना ली थी। आज सीरियल “शक्ति- अस्तित्व के एहसास की” में किन्नर बहू बनकर रुबीना दर्शकों का दिल जीत रही हैं। दर्शकों के बीच ये सीरियल काफी लोकप्रिय है और शुरुआत से ही टीआरपी की टॉप 10 लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है। इसके साथ ही रुबीना सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर रुबीना के करीब 14 लाख फॉलोवर्स हैं। अपने फैंस के लिए अक्सर वह कभी योगा तो कभी डांस के वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। इस बार भी रुबीना ने अपना एक डांस वीडियो फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

किया झिंगाट पर डांस

अपने वेस्टर्न डांस मूव्स से सभी को दीवाना बना देने वाली रुबीना दिलाइक इस बार सुपरहिट मराठी फिल्म “सैराट” के झिंगाट पर डांस कर फैंस का दिल जीत रही हैं। रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस डांस का वीडियो शेयर किया। वीडियो में रुबीना दिलाइक महाराष्ट्रियन स्टाइल में साड़ी पहने नजर आ रही हैं। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए रुबीना ने महाराष्ट्रियन नथ भी पहनी है और बालों में खूबसूरत गजरा सजाया है। ये डांस उन्होंने मुंबई में एक ईवेंट के दौरान किया।

बेहद स्टाइलिश है ये किन्नर बहू

अपने डांस से फैंस का दिल जीतने वाली और रील लाइफ में अलग- अलग किरदारों को जीने वाली रुबीना दिलाइक रियल लाइफ में काफी हॉट और ग्लैमरस हैं। रुबीना अक्सर अपनी हॉट पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं, जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं।  

इसी साल हुई शादी

इसी साल 21 जून को रुबीना दिलाइक एक्टर अभिनव शुक्ला के साथ लम्बे अफेयर के बाद शादी के बंधन में बंध गई थीं। शिमला में हुई इस शादी में रुबीना ने लाल जोड़ा पहनने के बजाए सफेद रंग के जोड़े को चुना, जिसमें  उनका लुक काफी अलग और खूबसूरत लग रहा था। वहीं रिसेप्शन में रुबीना ने प्रिंसेज़ गाउन पहना था, जिसमें वो एकदम राजकुमारी की तरह दिख रही थीं। रुबीना के पति और एक्टर अभिनव शुक्ला फिलहाल कलर्स टीवी पर आने वाले सीरियल “सिलसिला बदलते रिश्तों का” में नज़र आ रहे हैं।  

 

इमेज सोर्सः Instagram

ये भी पढ़ें

बर्थडे स्पेशल: ‘छोटी बहू’ से ‘किन्नर बहू’ तक, देखिए कितनी बदल चुकी हैं एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक

वीडियो: ‘किन्नर बहू’ रुबीना दिलाइक ने खोला अपनी फिटनेस का राज़, फैंस बोले पावर गर्ल

शादी करके बेहद खुश हैं टीवी की ‘किन्नर बहू’ रुबीना दिलाइक

Read More From एंटरटेनमेंट