एंटरटेनमेंट

रुबीना दिलैक ने प्रेगनेंसी Rumours पर मजेदार अंदाज में लगाया फुल स्टॉप

Garima Anurag  |  Dec 1, 2022
rubina dilaik abhinav shukla

सेलिब्रिटी कपल्स की शादी को कुछ दिन होते ही उनके फैन्स और फॉलोअर्स उनकी तरफ से प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट की उम्मीद करने लगते हैं। और अगर कपल की शादी को कुछ साल हो गए हों तब तो फैमिली क्या, ऐसा लगता है कि फैन्स ही बच्चा प्लान करने का प्रेशर देना शुरु हो जाते हैं। टीवी सेलेब्स रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला भी अकसर इस तरह का प्रेशर झेलते रहते हैं। हाल  ही में रुबीना और अभिनव इसी वजह से सुर्खियों में थे क्योंकि दोनों को एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया था। हालांकि रुबीना ने अपनी प्रेगनेंसी से जुड़ी सभी अफवाहों पर फुल स्टॉप लगाते हुए ट्वीट किया है, कंसेप्शन के बारे में मिसकंसेप्शन…अभिनम( एक्टर को टैग करते हुए) अगली बार हमें बिल्डिंग चेक करना होगा ( कि वहां कोई क्लिनिक तो नहीं) इस बात की स्वीकृति देने के पहले कि हम वहां काम के सिलसिले में मीटिंग करने आएंगे। इसके साथ एक्ट्रेस ने कई लाफिंग इमोजी भी लगाए थे। एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर अभिवन ने भी लाफिंग इमोजी के साथ रिएक्ट किया है। 

साभार- इंस्टाग्राम

वैसे ये पहली बार नहीं है जब रुबीना और अभिनव का नाम बेबी की वजह से सुर्खियों में है। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में एक्ट्रेस को लेकर ये चर्चाएं थी कि उन्होंने एक बेटी को गोद लिया है। बाद में रुबीना ने क्लियर किया था कि वो बच्ची उनके क्लोस कपल फ्रेंड की बेटी है और रुबीना और अभिनव भी उसे बहुत प्यार करते हैं। 

रुबीना ने कुछ समय पहले फैमिली प्लानिंग के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि अभी हम दोनों ही अपने ऊपर फोकस करना चाहते हैं। हम अभी बेबी प्लान नहीं कर रहे हैं। हम दोनों ही हमेशा लाइफ के हर फेज को एंजॉय करने में विश्वास करते हैं और हम किसी भी चीज को हड़बड़ा कर नहीं करेंगे।

Read More From एंटरटेनमेंट