एंटरटेनमेंट
Jhalak Dikhla Jaa 10: रुबीना दिलैक सीख रही हैं काफी टफ स्टेप, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो
झलक दिखला जा टीवी के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है और डांस लवर्स के लिए इस शो में हर बार सेलेब्स अमेजिंग इंस्पिरेशन और गोल्स सेट करते हैं। इस बार इस शो को लेकर लोगों का उत्साह और भी हाई है क्योंकि इस साल ये शो पूरे पांच साल बाद टीवी पर लौटा है।
शो में धीरज धूपर, निया शर्मा, शिल्पा शिंदे, रुबीना दिलैक जैसे टीवी के बड़े सितारे बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं और सभी अपने परफॉर्मन्स से लोगों और जज को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
रुबीना ने अपने रिहर्स का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो लीनिंग पोज प्रैक्टिस कर रही हैं। इस डांस स्टेप को करने में उनके कोरियोग्राफर सनम जौहर उनके मदद कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा भी है, लीनिंग ऑन विद फेथ।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो रुबीना ने हाल ही में अपने पति अभिनव शुक्ला को ट्रोल करने वाले के पकड़े जाने के बाद एक इमोशनल पोस्ट लिखा था। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा था, आमतौर पर मैं ट्रोलर और हेटर्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हूं, लेकिन एक साल से लगातार हैरेसमेंट और धमकियों के बाद, हम लोगों को पता चला ( पुलिस की मदद से) की ये ट्रोल्स ( जो कि पेड ट्रोल्स हैं) हमसे किसी नफरत करने वाले के मोहरे थे। वो हमसे इतनी नफरत करता है या करती है कि वो खुद इतने समय से नरक जैसी स्थिति में है क्योंकि वो हमें तोड़ने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है। मुझे नहीं पता तुम अपने लिए किस तरह का डेस्टिनी चाहते हो, लेकिन मैं प्रार्थना करती हूं कि तुम शांति से रहो।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma