एंटरटेनमेंट

अभिनव पर लगाए गए कविता के इल्जामों से नाराज़ हैं रूबीना, कहा- ‘नहीं छोड़ूंगी’

Megha Sharma  |  Dec 10, 2020
अभिनव पर लगाए गए कविता के इल्जामों से नाराज़ हैं रूबीना, कहा- ‘नहीं छोड़ूंगी’
‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) का नया प्रोमो सामने आ गया है। इस प्रोमो में राखी सावंत घर के अंदर आते हुए दिखाई दी। साथ ही घर के अंदर एक बार फिर से बेघर हुए सदस्य निक्की तंबोली और अली गोनी की भी एंट्री हो गई है। एक ओर जहां अपने पुराने दोस्तों को देखकर घर में खुशी का माहौल दिखाई दिया तो वहीं विकास द्वारा बताई गई एक बात ने अभिनव और रूबीना के लिए टेंशन बढ़ा दी।
दरअसल, घर में आते ही राखी ने विकास गुप्ता का समर्थन करने का दावा करते हुए अर्शी खान पर निशाना साधा। अर्शी के बारे में बात करते हुए राखी ये भी कहते हुए नजर आईं कि ”वो अर्शी खान नहीं हैं वो पूरी तरह से शिल्पा शिंदे लग रही हैं।”
https://hindi.popxo.com/article/actress-kashmera-shah-ivf-failure-motherhood-story-in-hindi
वहीं अली गोनी और जैस्मीन भसीन एक दूसरे से दोबारा मिलते ही काफी इमोशनल हो गए। घर में आते ही अली गोनी ने अभिनव और रूबीना को सभी नए कंटेस्टेंट की सच्चाई बताई। हालांकि, प्रोमो में नाम साफ नहीं किया गया है। अली कहता है, ”मेरा दिमाग स्लिप हो गया इसको लेकर। पूरा टाइम आप तीनों के बारे में बुराई करते रहते हैं। इसको ठंडा मैंने करना है।” 
इसके बाद विकास अभिनव को कविता (Kavita Kaushik) द्वारा उन पर लगाए गए इल्जामों के बारे में बताते हैं। विकास कहते हैं, ”कविता के घर से जाने के बाद, बाहर ये निकला था कि तुम बहुत ज्यादा शराब  पीते हो और उनको गंदे-गंदे मैसेज भेजते थे। ”
https://hindi.popxo.com/article/baal-badhane-ka-tarika-in-hindi
इसके बाद अभिनव (Abhinav Shukla) ने यह बात रूबीना (Rubina Dilaik) को बताई कि केवल कविता ही नहीं बल्कि उनके पति रोनित बिस्वास ने भी ये इल्जाम लगाए हैं। अभिनव ने कहा, वो कितना गिर सकता है यार। इसके बाद रूबीना काफी नाराज हो गई और कहा कि घर से बाहर निकलने के बाद वह उन दोनों को नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने कहा, ”मैं अपना फोन भी बाद में देखूंगी लेकिन पहले में इन दोनों को नहीं छोड़ूंगी।”
गौरतलब है कि रोनित ने कविता के घर से बेघर होने के बाद ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा था, मैं आप सभी को सच बताना चाहता हूं कि जो बहुत अच्छा जेंटलमेन नहीं है वो पहले बहुत अधिक शराब पीता था और पीने के बाद कविता कौशिक को देर रात गंदे मैसेज भेजता था और मिलने की जिद करता था। इस वजह से एक बार हमें पुलिस को भी बुलाना पड़ा था। हालांकि, इस ट्वीट को अब डिलीट कर दिया गया है।
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From एंटरटेनमेंट