एंटरटेनमेंट

RRR टीम राजामौली, राम चरण और JR NTR ने ऑस्कर 2023 का हिस्सा बनने के लिए लाखों में दी फीस

Megha Sharma  |  Mar 20, 2023
RRR टीम राजामौली, राम चरण और JR NTR ने ऑस्कर 2023 का हिस्सा बनने के लिए लाखों में दी फीस

ऑस्कर 2023 में फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू को अवॉर्ड मिलने का जश्न भारत अभी तक मना रहा है। एमएम कीरावनी और चंद्रबोस लाखों देसी लोगों की खुशी के लिए प्रतिष्ठित ट्राफियां घर लेकर आए हैं। ऑस्कर 2023 में RRR का अलग ही प्रभाव रहा था। इस खास मौके पर राम चरण, उपासना कामीनेनी, जूनियर एंनटीआर, एसएस राजामौली और उनकी पत्नी, कार्तिके आदि कई लोग मौजूद हुए थे। इसके बाद अब ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि अकादमी द्वारा एसएस राजामौली और उनके साथ फिल्म के एक्टर्स को फ्री पास नहीं दिए गए थे। जानकारी के मुताबिक केवल कुछ ही लोगों को डॉलबी थिएटर में फ्री सिटिंग का मौका मिलता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक केवल चंद्रबोस और MM कीरावनी और उनकी पत्नियों के लिए ही फ्री पासेस थे। इसके अलावा टीम के अन्य लोगों को लाइव ईवेंट देखने के लिए टिकट खरीदनी पड़ी थी। एक पास की कीमत 25000 USD यानि कि 20.6 लाख रुपये थे। जैसा कि हम सभी ने देखा कि टीम के सभी अन्य सदस्य आखिरी रो में बैठे थे और इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि सीट की कीमत को देखते हुए ही उन्होंने इस रो में सीट बुक की थी।

राजामौली, कार्तिके की पत्नी, जूनियर एनटीआर, राम चरण और उपासना भी ऑस्कर में शामिल हुए थे। नाटू-नाटू पहला भारतीय गाना है, जिसे बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की केटेगरी में ऑस्कर से सम्मानित किया गया है। इससे पहले एआर रहमान के स्लमडॉग मिलेनियर के गानों ने अवॉर्ड जीते थे। इतना ही नहीं बीटीएस वोकलिस्ट जंगकुक भी नाटू-नाटू गाने पर वाइब करते हुए नजर आ चुके हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट