रेखा अपनी खूबसूरती, एलीगेंस और शानदार स्टाइल के लिए जानी जाती हैं लेकिन साथ ही वह एक मिस्टीरियस वुमन भी हैं। वैसे तो एक्ट्रेस अक्सर ही फैशन ईवेंट्स, लॉन्चेज और कई तरह के प्रोग्राम्स में नजर आती हैं लेकिन फिर भी वह अपनी प्राइवेट लाइफ को स्पॉटलाइट से दूर रखना ही पसंद करती हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता के साथ पब्लिक रोमांस के बाद अब रेखा अपनी पर्सनल लाइफ को गार्डेड ही रखी हैं। हालांकि, हाल ही में रेखा की बायोग्राफी में कुछ चौकांने वाले खुलासे हुए हैं, जिसमें उनके रिलेशनशिप्स भी शामिल हैं।
बायोग्राफर यासिर उस्मान ने दावा किया है कि रेखा अपने सेक्रेटरी फर्जाना के साथ रिलेशनशिप में थीं। लेखक ने Rekha : The Untold Story में लिखा है, ”फर्जाना, रेखा के लिए परफेक्ट पार्टनर हैं। वह उनकी कंस्लटेंट हैं, दोस्त हैं, सपोर्टर हैं और रेखा उनके बिना नहीं रह सकती हैं। इतना ही नहीं, वह केवल अपनी सेक्रेटरी फर्जाना पर ही भरोसा करती हैं – जिन्हें कुछ लोग उनका लवर भी बताते हैं – केवल वही उनके कमरे में जा सकती हैं, यहां तक कि डोमेस्टिक हेल्प को भी उनके कमरे में जाने की इजाजत नहीं है।”
लेखक ने, फर्जाना को ‘formidable gatekeeper’ भी बताया जो रेखा की जिंदगी में आने वाले लोगों और उनकी जिंदगी से जाने वाले लोगों को भी मॉनिटर करती हैं। केवल फर्जाना ही हैं जिनके कारण रेखा अपनी जिंदगी सीक्रेटली और मिस्टिकली जी पाई हैं। ये कुछ सरप्राइज नहीं है कि रेखा अपने सेक्रेटरी के करीब हैं लेकिन ये एक बड़ा दावा जरूर है। जब तक इस बारे में खुद रेखा कुछ नहीं कहती हैं, तब तक हमें इस पर किसी प्रका की अटकले नहीं लगानी चाहिए।
फर्जाना और रेखा की दोस्ती
रेखा और फर्जाना का रिश्ता दशकों पुराना है। दोनों की मुलाकात 80 के दशक में हुई थी। एक इंटरव्यू में यासिर ने दोनों की दोस्ती पर रोशनी डालते हुए कहा था, ”फर्जाना के पिता प्रोडक्शन कंट्रोलर थे। जब उन्होंने इंडस्ट्री में एंट्री की थी, तब वह डायरेक्टर बनना चाहती थीं। इतना ही नहीं उन्होंने कुछ फिल्मों में बतौर असिस्टेंट भी काम किया। इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि यह उनके लिए नहीं है। फर्जाना इसके बाद रेखा के संपर्क में आईं और वह उनकी सेक्रेटरी कम मैनेजर बन गईं।”
रेखा अक्सर फर्जाना को अपनी soul sister बताती हैं। लेकिन उन्होंने केवल इतना ही कहा है। मेरा मानना है कि जब तक रेखा अपने इस रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहती हैं तब तक हमें उनकी प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma