एंटरटेनमेंट

रणवीर, दीपिका अब शाहरुख और सलमान के पड़ोसी होंगे, एक्टर ने लिया Quadruplex अपार्टमेंट

Garima Anurag  |  Jul 11, 2022
Ranveer Deepika New Quadruplex

रणवीर सिंह का बॉलीवुड के प्रति पैशन और शाहरुख खान, सलमान खान जैसे एक्टर्स के प्रति एडमिरेशन किसी से छिपी नहीं है। वो खुद भी बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक और सक्सेसफुल यंग जेनरेशन सेलेब्स में शामिल हैं। 

रणवीर ने हाल ही में बांद्रा में ऐसी जगह घर लिया है जहां से वो शाहरुख और सलमान दोनों के पड़ोसी बन गए हैं। रणवीर की ये डील भी अपने आप में कमाल की है। एक्टर ने अपने पापा बिजनेसमैन जगजीत सुंदरसिंह भवनानी के साथ मिलकर बांद्रा के एक अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी सागर रेशम के चार मंजिल 16, 17, 18 और 19 को  लगभग 119 करोड़ रुपए में खरीदा है किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार रणवीर के अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 11, 266 स्क्वायर फीट है और सिर्फ टेरेस ही 1300 स्क्वायर फीट का होगा। इतना ही नहीं, इसके साथ एक्टर को 19 पार्किंग स्लॉट भी मिले हैं जिसके लिए एक्टर और उनके पिता ने 7.13 करोड़ की स्टैम्प ड्यूटी दी है। 

काम की बात करें तो रणवीर सिंह इन दिनों करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी का प्रेम कहानी में व्यस्त हैं। फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट्, शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र भी स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। एक्टर इन दिनों कॉफी विद करण में अपनी बातों के लिए खूब चर्चाओं में है।

Read More From एंटरटेनमेंट