बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) हाल ही में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं और इसकी जानकारी उनकी मां नीतू कपूर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है। नीतू ने अपनी इस पोस्ट में बताया कि रणबीर फिलहाल कोविड-19 (COVID-19) की दवाइयां ले रहे हैं और उनकी तबीयत बेहतर हो रही है।
नीतू कपूर ने लिखा, ”चिंता जाहिर करने और गुड विशेज के लिए आप सभी का शुक्रिया। रणबीर कोविड पॉजिटिव पाया गया है। वह दवाइयां ले रहा है और रिकवर हो रहा है। वह अपने घर पर ही सेल्फ क्वारंटाइन में है और सभी जरूरी सावधानियां बरत रहा है”।
नीतू कपूर की इस पोस्ट पर रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी और करिश्मा कपूर ने हार्ट इमोजी शेयर किया है। वहीं रणबीर के फैंस भी उनके जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाने की कामना कर रहे हैं। एक ने लिखा, रणबीर जल्दी से स्वस्थ हो जाएं। वहीं एक अन्य ने लिखा, रणबीर आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएं, हम आपके जल्दी से ठीक हो जाने की दुआ कर रहे हैं। आप सभी अपना ख्याल रखें।
इससे पहले रणबीर कपूर के अंकल रणधीर कपूर ने एक वेबसाइट से बात करते हुए बताया था कि वह स्वस्थ नहीं है। उन्होंने कहा था मुझे लगता है कि वह स्वस्थ नहीं है लेकिन मैं दावे से नहीं कह सकता कि उसको क्या हुआ है क्योंकि मैं इस वक्त वहां नहीं हूं।
गौरतलब है कि पिछले साल नीतू को भी कोरोनावायरस हुआ था। दरअसल, नीतू कपूर ने फिल्म जुग-जुग जियो की शूटिंग शुरू की थी और उसके कुछ वक्त बाद ही उन्हें कोरोना वायरस हो गया था। कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद नीतू ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ”कुछ दिन पहले मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई थी। हमने सभी सावधानियों का ध्यान रखा था और मैं अथॉरिटी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि उन्होंने समय से जवाब किया। मैं सेल्फ क्वारंटाइन में हूं और डॉक्टर से दवाइयां ले रही हूं। अब मुझे पहले से काफी अच्छा भी महसूस हो रहा है। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। कृपया सुरक्षित रहें, मास्क पहनें और सेफ डिस्टेंस बनाए रखें। अपना ध्यान रखें”।
रणबीर कपूर ने लॉकडाउन के दौरान अपना अधिकतर समय आलिया भट्ट के साथ घर पर बिताया था। वो दोनों वहां अपने दो डॉग्स के साथ रह रहे थे। कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने से पहले रणबीर कपूर कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे। वह अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। वहीं वह श्रद्धा कपूर के साथ भी एक फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसका नाम अभी तक सामने नहीं आया है।
Read More From एंटरटेनमेंट
एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
एंटरटेनमेंट
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
बिग बॉस
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
एंटरटेनमेंट
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma