एंटरटेनमेंट

रणबीर कपूर नहीं चाहते की राहा की पर्सनैलिटी आलिया भट्ट जैसी हो, इसका कारण है बहुत मजेदार

Garima Anurag  |  Mar 7, 2023
alia ranbir

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर पिछले साल नवंबर के महीने में बेटी राहा ने जन्म लिया था और तब से दोनों ही न्यू पेरेंट राहा के बारे में बातें करना बहुत एंजॉय करते हैं। हालांकि दोनों सेलेब्स ने राहा का चेहरा लोगों को नहीं दिखाया है, लेकिन जहां आलिया भट्ट ने ये माना है कि उनका दिल पहले से और बड़ा हो गया है, वहीं रणबीर कपूर ने भी बेटी के लिए अपने इमोशंस दिखाते हुए कहा कि उसकी स्माइल देखकर उनका घर से निकलने का मन नहीं करता है। 

रणबीर इन दिनों अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन में जुटे हैं और अगर राहा से जुड़ा कोई सवाल होता है तो जवाब देने में कतराते नहीं दिखते हैं।

हाल ही में जब रणबीर से पूछा गया कि वो बड़े होकर राहा में किसकी छवि देखते हैं तो रणबीर ने इसका बहुत ही क्यूट जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैंने आलिया से कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह (राहा) तुम्हारी तरह दिखेगी। अगर वह उनके जैसी दिखती है तो वह एक अच्छी दिखने वाली इंसान होगी। लेकिन मुझे चाहता हूं कि उसके पास मेरा व्यक्तित्व हो न कि आपका व्यक्तित्व।

आगे इस बात को बढ़ाते हुए रणबीर ने कहा कि मेरी वाइफ की पर्सनैलिटी बहुत लाउड है, वो बहुत बातें करती हैं और बहुत जिंदादिल स्वभाव की है। अब मुझे लगता है कि घर में एक जैसी दो लड़कियों को हैंडल करना बहुत डराने वाला होगा, इसलिए मैं चाहता हूं कि राहा मेरे जैसी शांत हो और हम मिलकर आलिया को हैंडल करें। 

बेटी राहा के जन्म के बाद रणबीर कपूर अपनी फिल्मों के प्रमोशन में काफी व्यस्त रहे हैं और उनकी प्लानिंग है कि एनिमल की रैप के बाद वो कुछ समय का ब्रेक लेकर राहा के साथ समय बिताएंगे।

Read More From एंटरटेनमेंट