रामायण की सीता (Sita) यानि कि दीपिका चिखलिया की ये तस्वीर उनके जवानी के दिनों की है। इस तस्वीर को देखकर आप भी कहेंगे कि दीपिका चिखलिया के अब के लुक में काफी बदलाव आ गया है।
इसके पहले भी दीपिका चिखलिया ने राजीव गांधी के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में दीपिका के अलावा रामायण की पूरी स्टारकास्ट है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा था- ‘यह पहली बार था जब हमें सम्मानित किया गया था। उस वक्त एहसास हुआ कि हम ‘रामायण’ जैसी विरासत का हिस्सा हैं। हमने इतिहास रच दिया था। आज भी वो दिन आंखों के सामने ऐसे तैर जाता है जैसे अभी की बात हो। वो पल जब हमें पीएम से मिलने के लिए दिल्ली से फोन आया था।’
रामायण के ज्यादातर किरदार कहीं गुम से हो गये थे। लेकिन इसके दोबारा से टेलिकास्ट होने के बाद ये सब एक बार फिर से चर्चा में आ गये। रामायण में अरुण गोविल ने राम, दीपिका चिखलिया ने सीता और सुनील लहरी ने लक्ष्मण का रोल निभाया था। लोगों ने न सिर्फ राम के किरदार को पसंद किया, बल्कि उन्होंने लक्ष्मण और सीता का भी किरदार काफी पसंद आया। हाल ही में लक्ष्मण यानि सुनील लहरी और दीपिकी चिखलिया की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी। इस तस्वीर में दोनों रोमांस करते नजर आ रहे थे। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि ये तस्वीर सही है या फिर एडिट की गई है।
लेकिन यह सच है। खुद एक्टर सुनील लहरी ने इस बात की पुष्टि की है। अपने ट्विटर अकाउंट में उन्होंने दीपिका चिखलिया के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर ट्वीट करके लिखा है- ‘रामायण से पहले सीरियल में मैं और दीपिका जी’। दरअसल, दीपिका और सुनील ‘रामायण’ के पहले ‘विक्रम और बेताल’ नामक टीवी धारावाहिक में रोमांटिक भूमिकाओं में साथ नजर आए थे। दीपिका ने भाभी मां से पहले सुनील लहरी के साथ प्रेमिका का किरदार निभाया था।
बता दें , साल 1988 में एक समय ऐसा आया था जब पूरे देशभर में रामायण का खुमार देखने को मिलता था। आलम ये था कि जब ये रामायण शुरू होती थी तो सड़के सुनसान हो जाती थी। टीवी पर जब अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया आते थे तो लोग उनकी आरती उतारते थे और टीवी पर टीका लगाकर हार चढ़ाते थे। उस वक्त रामायण देश का सबसे चर्चित टीवी सीरियल बन चुका था। लॉकडाउन की वजह से एक बार फिर रामायण के लिए दर्शकों का वही प्यार देखने को मिल रहा है।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma