एंटरटेनमेंट

राखी सावंत और रितेश ने अपने रिश्ते को खत्म करने का किया फैसला, स्टेटमेंट जारी कर बताई वजह

Megha Sharma  |  Feb 14, 2022
राखी सावंत और रितेश ने अपने रिश्ते को खत्म करने का किया फैसला, स्टेटमेंट जारी कर बताई वजह

राखी सावंत ने हाल ही में अपने पति रितेश से अलग होने की घोषणा की है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए रितेश के साथ अलग होने की जानकारी फैंस को दी है। वैसे तो राखी ने रितेश से अलग होने के पीछे कारण के बारे में खुलकर बात नहीं की है लेकिन उन्होंने इशारा किया है कि बिग बॉस 15 के खत्म होने के बाद दोनों के बीच काफी कुछ हुआ है। राखी ने कहा कि उन्हें कुछ चीजों के बारे में पता नहीं था और दोनों ने अपने बीच के अंतरों पर काम करने की कोशिश भी की लेकिन इससे चीजें बेहतर नहीं हुईं और इस वजह से अब दोनों ने अलग होने का फैसला किया है।

अपनी पोस्ट में राखी ने लिखा, डियर फैंस एंड वैल विशर, मैं आप सभी को ये बताना चाहती हूं कि रितेश और मैंने अपने रस्ते अलग करने का फैसला किया है। बिग बॉस शो के खत्म हो जाने के बाद हमारे बीच काफी कुछ हुआ और मैं कुछ चीजों के बारे में नहीं जानती थीं और वो चीजें मेरे कंट्रोल से बाहर थीं। हालांकि, हमने अपने बीच के अंतर पर काम करने की कोशिश की थी लेकिन चीजें सही नहीं हो पाई हैं और इस वजह से हम दोनों ने अलग होने का फैसला किया है।

उन्होंने आगे लिखा, मुझे वाकई बहुत ही बुरा लग रहा है कि ये सब वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले हो रहा है लेकिन हमें फैसला तो लेना ही था। मैं रितेश को उनकी जिंदगी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं लेकिन इस समय मुझे अपने काम पर फोकस करना है और खुद को खुश और स्वस्थ रखना है। आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद।

बता दें कि राखी ने पहली बार अपने पति रितेश के बारे में बिग बॉस 14 में बताया था। उन्होंने बिग बॉस 14 में अपने साथ के कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को बताया था कि उन्होंने रितेश नाम के लड़के से शादी की है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि वह पहले से ही शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है। राखी ने काफी समय तक रितेश की आइडेंटिटी को छिपाए रखा। हालांकि, उन्हें बिग बॉस 15 में पहली बार अपने पति को इंट्रड्यूस किया था। वह घर में बतौर वाइल्ड कार्ड आए थे और कुछ हफ्तों तक वह घर में रहे थे लेकिन इसके बाद वह घर से बेघर हो गए थे। घर में आने के बाद उन पर ये इल्जाम लगाया गया था कि वह अपनी पहली पत्नी के साथ मारपीट करते हैं।

इस बारे में एक इंटरव्यू में बात करते हुए रितेश ने कहा, मेरी पहली पत्नी अभी ही नहीं बल्कि 2017 से मुझे परेशान कर रही है। मुझे फंसा रही है और हर तरीके के एलिगेशन्स लगा चुकी है। मैं इस बारे में एक विस्तरित प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और उसके सच को सामने लाऊंगा। इसके बाद मैं लोगों पर उनका फैसला छोड़ दूंगा कि उनके लिए कौन सही है और कौन गलत है। ऐसे मामलों में हमेशा लड़कों को गलत समझा जाता है लेकिन हमारे मामले में ऐसा नहीं है। मैंने इस महिला की वजह से काफी परेशानी झेली है। इस वजह से मैं इसके बारे में हर चीज बताऊंगा।

यह भी पढ़ें:
हुनरबाज के सेट पर भारती सिंह को Judges ने दिया सरप्राइज बेबी शॉवर, परिणीति ने दिया ‘सोने का सामान’
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की हो गई है शादी! खुद एक्ट्रेस ने किया इस बात का खुलासा
अनन्या पांडे के मम्मी-पापा ने किया खुलासा, बताया कि कैसा चाहिए उनकी लाडली बेटी के लिए दूल्हा

Read More From एंटरटेनमेंट