एंटरटेनमेंट

ओमार्ता ट्रेलर : राजकुमार राव अब आतंकवादी के तौर पर करेंगे बॉलीवुड में धमाका

Deepali Porwal  |  Mar 15, 2018
ओमार्ता ट्रेलर : राजकुमार राव अब आतंकवादी के तौर पर करेंगे बॉलीवुड में धमाका

इतना तो तय है कि राजकुमार राव हर तरह का किरदार निभा सकते हैं। कॉमेडी, सीरियस, रोमैंटिक फिल्मों में अपनी सधी हुई अदाकारी से जलवा बिखेरने के बाद अब वे बॉलीवुड में बड़ा धमाका करने के लिए तैयार हैं।

‘ओमार्ता ट्रेलर’ : हटकर होगी राजकुमार की ‘ओमार्ता’

डायरेक्टर हंसल मेहता की फिल्म ‘ओमार्ता’ में राजकुमार राव एक आतंकवादी उमर सईद शेख का किरदार निभाएंगे। इसमें वे दाढ़ी वाले गेटअप में काफी खतरनाक लग रहे हैं। हाल ही में राजकुमार राव ने अपनी फोटो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में अपने रोल का ज़िक्र किया था। उन्होंने लिखा था, ‘ओमार्ता एक प्रतिपक्षी की कहानी है। यह मेरे द्वारा निभाया गया अब तक का सबसे कठिन किरदार है।’ गौरतलब है कि ‘ओमार्ता’ में राजकुमार नेगेटिव रोल में नज़र आएंगे, जो उनके अब तक के किरदारों से बिल्कुल अलग है। देखें फिल्म का ट्रेलर :

कोड ऑफ साइलेंस है ‘ओमार्ता’

इटैलियन शब्द ‘ओमार्ता’ का अर्थ ‘कोड ऑफ साइलेंस’ होता है। फिल्म के पोस्टर में टाइटल के नीचे ‘कोड ऑफ साइलेंस’ लिखा भी गया है। ओमार्ता के पोस्टर में गन पॉइंट पर रखे गए राजकुमार नमाज अदा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुख्यात आतंकी ओमर सईद शेख ने 2002 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डेनियल पर्ल को पाकिस्तान में किडनैप करवाकर उसकी हत्या कर दी थी। विदेशी पत्रकार की हत्या के मामले में ओमर को मौत की सज़ा सुनाई गई थी पर अभी तक उसे फांसी नहीं दी जा सकी है।

विदेश में सराही गई ‘ओमार्ता’

हंसल मेहता की फिल्म ‘ओमार्ता’ को 2017 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में काफी सराहा गया था। उसके बाद ‘ओमार्ता’ ने बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और मुंबई फिल्म फेस्टिवल में भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। बॉलीवुड सिने प्रेमियों के लिए यह फिल्म 20 अप्रैल 2018 को रिलीज की जाएगी। राजकुमार राव को आतंकी ओमर सईद शेख की नेगेटिव भूमिका में देखना काफी अलग होगा। हंसल मेहता और खुद राजकुमार भी फिल्म को देश में रिलीज करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

राजकुमार राव की अपकमिंग मूवीज़ की बात करें तो वे फिल्म ‘मेंटल है क्या’ में कंगना रनौत के साथ एक जुदा अंदाज़ में नज़र आएंगे।

यह भी पढ़ें – 

राजकुमार राव को देख मेंटल हुईं कंगना

राजकुमार राव बेहद खुश हैं गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ

चुनौती से भरपूर होगा ‘पानीपत’ का यह बॉलीवुड युद्ध

Read More From एंटरटेनमेंट