एंटरटेनमेंट

राजीव सेन ने चारू असोपा पर लगाया ”विक्टिम कार्ड प्ले” करने का इल्जाम, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

Megha Sharma  |  Jul 20, 2022
राजीव सेन ने चारू असोपा पर लगाया ”विक्टिम कार्ड प्ले” करने का इल्जाम, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

टीवी एक्टर चारू असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन पिछले कुछ समय से अपने तलाक के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच एक नए इंटरव्यू में चारू असोपा ने सुष्मिता सेन के साथ अपनी बोन्ड के बारे में बात की और साथ ही राजीव सेन के विक्टिम प्ले कार्ड प्ले करने वाले कमेंट का भी जवाब दिया है।

बता दें कि चारू असोपा और राजीवन सेन ने 2019 में शादी की थी लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के तलाक की अफवाहें आने लगी थीं। इसी बीच अब चारू और राजीव एक दूसरे को तलाक दे रहे हैं। ऐसे में दोनों के बीच के मसले लोगों के सामने भी आ रहे हैं, चारू ने कहा कि राजीव उन्हें और परिवार को वक्त नहीं देते हैं और राजीव ने चारू पर इल्जाम लगाया कि उन्होंने अपनी पहली शादी के बारे में उनसे छिपाया था। चारू जो अपने तलाक पर कई सारे व्लॉग शेयर कर चुकी हैं, उन पर राजीव ने विक्टिम कार्ड प्ले करने का भी इल्जाम लगाया है। बता दें कि चारू और राजीव की एक बेटी है, जिनका नाम जिआना है और दोनों ने 2021 में उनका स्वागत किया था।

एक लीडिंग डेली को दिए गए इंटरव्यू में चारू असोपा ने सुष्मिता सेन के साथ अपनी बोन्ड के बारे में बात करते हुए कहा, ”सुष्मिता दीदी बहुत ही अच्छी इंसान हैं – वह एक शानदार एक्टर भी हैं और उससे भी अच्छी इंसान हैं। वह शुरुआत से ही बहुत वेल्कमिंग रही हैं और मैं उनके साथ जो बोन्ड शेयर करती हूं उसे बहुत चेरिश करती हूं। कुछ बोन्ड ऐसी होती हैं जिन्हें जिंदगी भर के लिए चेरिश किया जाता है और हमारे रिश्ते में प्यार और सम्मान बराबर है”।

इस दौरान चारू ने राजीव द्वारा विक्टिम कार्ड प्ले करने के इल्जाम पर भी बात की और कहा, ”जहां तक बात है राजीव के मुझे विक्टिम कार्ड प्ले करने के बारे में तो मैं सच कहूं तो अब मैं पब्लिक में किसी के गंदे कपड़े साफ करते हुए थक गई हूं। मैंने अपना प्वॉइंट रख दिया है और मेरी से बस इतना ही है। अब मैं सब चीजों को समय पर थोड़ रही हूं। जल्द ही सब चीजें सामने आ जाएंगी और लोगों को सच्चाई पता चल जाएगी”।

गौरतलब है कि चारू ने अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो, बड़े अच्छे लगते हैं हैं, देवों के देव… महादेव, मेरे अंगने में, विक्रम बेतार की रहस्य गाथा आदि सीरियल में काम किया है।

Read More From एंटरटेनमेंट