एंटरटेनमेंट

बिग बॉस 14 : घर में जल्द ही एंट्री लेने वाली हैं राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार

Archana Chaturvedi  |  Dec 22, 2020
बिग बॉस 14, राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार, rahul vaidya girlfriend, disha parmar, bigg boss 14
इंडियन टेलीविजन का सबसे दमदार और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 में आये दिन कोई न कोई ट्विस्ट देखने को मिलता रहता है। बिग बॉस के घर में अगले ही पल क्या हो जाए, इसका अंदाजा न तो दर्शक लगा सकते हैं और न ही वहां रह रहा कोई सदस्य। तभी तो इस एक हफ्ते मेंअचानक से घर में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई हैं। वहीं अब ये भी खबर आ रही है कि सिलसिला यही तक नहीं थमेगा बल्कि जल्द एक और नया सदस्य घर में दाखिल होने वाला है।
जी हां, बिग बॉस शो में विकास गुप्ता और हरियाणा की दबंग लीडर सोनाली फोगाट (Sonali Phogat ने धमाकेदार एंट्री ली। बता दें कि विकास गुप्ता और अर्शी खान के बीच काफी वक्त से बहस चल रही है। इसकी वजह से विकास ने अपना आपा खो दिया था और उन्होंने अर्शी को पूल में धक्का दे दिया था। ऐसा करने के कारण उन्हें बिग बॉस द्वारा घर से बाहर कर दिया गया था। लेकिन फैंस से मिले सपोर्ट के कारण वह एक बार फिर विकास गुप्ता वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में वापसी कर चुके हैं। क्योंकि ये बिग बॉस 14 है और यहां सीन कभी भी पलट सकता है। ऐसे में अब बारी है एक और नये सदस्य की घर में एंट्री लेने की और उनका राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के साथ काफी तगड़ा कनेक्शन है।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड यानि कि टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) को बिग बॉस के घर में एंट्री दी जानी वाली है। क्योंकि राहुल वैद्य ने उन्हें बिग बॉस शो के दौरान ही प्रपोज किया था इसीलिए उनकी एंट्री से दर्शकों में उत्सुकता काफी बढ़ जाएगी। दिशा परमार भी बिग बॉस के घर में आने के लिए पूरी तैयारी कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर नये लुक की तस्वीर भी शेयर की।

https://hindi.popxo.com/article/secrets-of-bigg-boss-house-in-hindi

वहीं दूसरी तरफ विकास गुप्ता के सोशल मीडिया पर दिशा परमार के साथ उनकी फोटो का होना इस कयास को पुख्ता करने के लिए काफी है। जानकारी के मुताबिक शो में आने से पहले बिग बॉस के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एक ही होटल में क्वारंटीन किये गये थे। जहां विकास गुप्ता ने राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ मस्ती करते हुए फोटो शेयर की। ये भी कहा जा रहा है कि राहुल वैद्य इसी शर्त पर दोबारा बिग बॉस के घर में वापिस आये हैं क्योंकि दिशा परमार भी उनके साथ शो का हिस्सा बनेगी।

बता दें कि दिशा परमार मॉडल और टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने स्टार प्लस के मशहूर शो ”प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा” में काम किया है। इस सीरियल में वह नकुल मेहता के अपोजिट दिखाई दी थीं। इस शो दिशा परमार काफी पॉपुलर हुईं हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ी है। दिशा और राहुल के एक दूसरे को डेट करने की अफवाहें पहले भी कई बार सामने आई हैं। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर बात नहीं की। बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य ने दिशा परमार को प्रपोज किया और उसका जवाब अब उन्हें इसी ही घर मिलने वाला है।
अब देखना ये है कि दिशा परमार के आने से घर में कौन-कौन से नये ट्विस्ट आते हैं। खैर ये तो आने वाले वक्त बतायेगा, तब तक के लिए बिग बॉस सीजन 14 की चटपटी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे आप तक।
https://hindi.popxo.com/article/abhinav-shukla-gets-highest-votes-bigg-boss-14-latest-news-in-hindi-926172

POPxo की सलाह :  MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From एंटरटेनमेंट